27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिसेज इंडिया वर्ल्‍डवाइड 2020 की फाइनालिस्‍ट बनीं रांची की तृष्‍णा शंकर, दिसंबर में होगा फिनाले

trishna shankar ranchi became finalist of mrs india worldwide 2020: झारखंड की रहनेवाली तृष्‍णा शंकर फैशन की दुनिया में नाम कमा रही हैं. वह Haut Monde Mrs India Worldwide 2020 की फाइनालिस्‍ट चुनी गई हैं. इस कॉन्‍टेस्‍ट का फिनाले दिसंबर में होना है. 29 वर्षीया तृष्‍णा का परिवार राजधानी रांची के मोरहाबादी की रहनेवाली हैं. फिलहाल वह अपने पति विक्‍टर चक्रवर्ती के साथ बैंगलोर में रह रही हैं. वे बैंगलोर में आईटी कंपनी में एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करती हैं.

झारखंड की रहनेवाली तृष्‍णा शंकर फैशन की दुनिया में नाम कमा रही हैं. वह Haut Monde Mrs India Worldwide 2020 की फाइनालिस्‍ट चुनी गई हैं. इस कॉन्‍टेस्‍ट का फिनाले दिसंबर में होना है. 29 वर्षीया तृष्‍णा का परिवार राजधानी रांची के मोरहाबादी की रहनेवाली हैं. फिलहाल वह अपने पति विक्‍टर चक्रवर्ती के साथ बैंगलोर में रह रही हैं. वे बैंगलोर में आईटी कंपनी में एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करती हैं. इसके साथ-साथ वह अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट को भी पूरा कर रही हैं. उन्‍हें हमेशा से फैशन की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करने का सपना देखा था. तृष्‍णा शंकर से प्रभात खबर की ओर से बुधमनी मिंज ने बात की. पढ़ें इंटरव्‍यू…

कैसे इस कॉन्‍टेस्‍ट का हिस्‍सा बनीं ?

मुझे पता नहीं था कि मिसेज इंडिया का भी कोई कॉन्‍टेस्‍ट होता है. मेरी शादी को दो साल हो चुके हैं और मैं फिलहाल बैंगलोर में एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रही हूं. एक दिन मुझे पता चला कि Haut Monde Mrs India Worldwide 2020 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. फैशन इंडस्‍ट्री की तरफ पहले से मेरा आकर्षण था, तो फॉर्म भर दिया. उम्‍मीद नहीं थी कि मेरा सेलेक्‍शन होगा. कुछ दिनों बाद चला कि मेरा सेलेक्‍शन हो गया है. इस प्रतियोगिता के माध्‍यम से मेरी एक नयी दुनिया में शुरुआत हुई.

फाइनल तक पहुंचने के लिए किन-किन पड़ावों को पार करना पड़ा ?

मैं इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्‍साहित थी. पहले राउंड में कैटवॉक करना था, रैंपवॉक के द्वारा खुद को साबित करना था. सेकेंड राउंड टैलेंट राउंड था जिसमें अपने किसी एक हुनर को प्रदर्शित कर जज पैनल को इंप्रेस करना था. जिसमें सिगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, एक्‍टिंग और डंबिग के अलावा कई ऑप्‍शन थे. मैंने डांस परफॉर्म किया था. तीसरे और आखिरी राउंड में हम सभी प्रतिभागियों को जज पैनल द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देने थे. इन सभी पड़ावों को मैंने पार लिया था. बाद में मुझे पता चला कि मेरा नाम शॉर्टलिस्‍ट हो चुका है और मैं फाइनालिस्‍ट प्रतिभागियों में से एक हूं. इस कॉन्‍टेस्‍ट का फिनाले सितंबर में होना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे दिसंबर के लिए बढ़ा दिया गया है.

क्‍या आपका यहीं सपना था?

मैं शुरुआत से ही फैशन इंडस्‍ट्री में कुछ अलग करना चाहती थी. मुझे क्रिएटिव होना बहुत पसंद है. मैंने रांची से ही फैशन डिजायनिंग का कोर्स किया. मुझे कुछ छोटे मोटे प्रोजेक्‍ट्स भी मिले, लेकिन वो काफी नहीं था. मेरे परिवार में ज्‍यादातर लोग बिजनेसमैन हैं तो कई सरकारी नौकरी में हैं. मैं जानती थी कि ऐसे माहौल में मुझे फैशन इंडस्‍ट्री की तरफ खुद को मोड़ना आसान नहीं था. क्‍योंकि मुझे पता था ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में आपको तुरंत पहचान नहीं मिलती. आपको खुद की पहचान बनाने के लिए इस इंडस्‍ट्री में थोड़ा समय देना होगा. इसलिए मैंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने की ठानी. मैंने सोचा पहले पिताजी की उम्‍मीदों पर खरी उतर जाऊं और उसके बाद अपने सपने (फैशन डिजायनिंग) का पूरा करूं. मैं पढ़ाई के साथ-साथ फैशन डिजायनिंग को भी थोड़ा समय देती थी.

फैमिली का कैसा सपोर्ट रहा ?

घर पर शुरू से ही पढ़ाई वाला माहौल रहा. अगर आपके घर पर सभी नौकरीपेशा और बिजनेसमैन हैं तो आप पर भी एक प्रेशर तो बन ही जाता है. हरकोई सेटल होना चाहता है. मेरे माता पिता और अब मेरे पति, मेरे ससुराल वाले सभी का सपोर्ट है. पिताजी ने शुरूआत में ही साफ कह दिया था कि एक बार पढ़ाई पूरी करो, इसके बाद अपना ड्रीम पूरा करो. मेरे पति भी काफी सपोर्टिव हैं. उन्‍होंने शुरूआत से ही मुझे यह कहा कि कभी भी अपने सपनों को मारना नहीं चाहिए. वह खुले विचारों के हैं और उन्‍होंने मॉडलिंग करने या फैशन इंडस्‍ट्री में बढ़ने से कभी नहीं रोका.

स्‍कूली शिक्षा कहां से पूरी की है ?

मेरा पूरा परिवार मोराहाबादी में रहता है. मैं बिशप वेस्‍टकॉट गर्ल्‍स स्‍कूल डोरंडा से पढ़ाई पूरी की है. उस समय हमारी प्रिसिंपल मिसेज जैकलीन एडविन थीं जिनकी मैं हमेशा से फेवरेट स्‍टूडेंट रही. मैं स्‍कूल में साधारण छात्रा थी. प्‍लस टू मैंने आर्मी स्‍कूल से पूरी की है. बीआइटी मेसरा से एमबीए में मास्‍टर्स किया है. मेरा प्‍लेसमेंट हुआ तो मैं बैग्‍लोंर शिफ्ट हो गई. मैं यहां एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रही हूं. मैं 3-4 सालों से यहां बैंगलोर में रह रही हूं.

आज जब आप अपने सपनों के करीब है, कैसा महसूस करती हैं? क्‍या कहना चाहेंगी?

बहुत खुशी हो रही है. मैं रांची की रहनेवाली हूं. रांची एक छोटा सा शहर है और ज्‍यादातर लोग इसे क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की वजह से जानते हैं. उनकी तरह कई टैलेंट यहां हैं. धौनी आगे बढ़े और उन्‍होंने सफलता हासिल की. बस उस तरह आपको रूकना नहीं है अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना होगा. मेरा परिवार, मेरे लाईफ पार्टनर सभी का पूरा सपोर्ट मेरे साथ है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी हो जाने के बाद मैं कभी अपने सपनों को पूरा कर पाऊंगी. लेकिन मैंने हिम्‍मत नहीं हारी. यही कहना चाहती हूं कि आप जो भी करना चाहती हैं, अपने परिवार से खुलकर इसकी चर्चा करें, वो आपके साथ होंगे. अगर आपके अंदर सपनों को उड़ान देने का जुनून है तो निश्चित है आप सफल होंगे.

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें