21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में भरा पानी, हल चलाना हुआ मुश्किल, धूप का इंतजार

जिले में लगातार हो रही भारी बािरश से अब किसान चिंतित होने लगे है़ं शुक्रवार की अहले सुबह से करीब पांच-छह घंटे तक लगातार बारिश हुई है़

पीयूष तिवारी, गढ़वा : जिले में लगातार हो रही भारी बािरश से अब किसान चिंतित होने लगे है़ं शुक्रवार की अहले सुबह से करीब पांच-छह घंटे तक लगातार बारिश हुई है़ इस बारिश की वजह से खेतों में काफी पानी जमा हो गया है और खेत इतने ज्यादा गीले हो गये हैं कि उसमें हल चलाना मुश्किल हो गया है़ मंगलवार को हुई हल्की बारिश के बाद बुधवार व गुरुवार को बारिश नहीं हुई थी़ यद्यपि आकाश में बादल मंडरा रहे थे़ लेकिन दो दिनों के सूखे की वजह से पूर्व में हुई बारिश से गीले खेत जोतने लायक हो रहे थे़

कई किसान शुक्रवार से अपने खेत को जोतने की तैयारी करके बैठे हुए थे, लेकिन इसी बीच शुक्रवार की अहले सुबह से हुई बारिश के बाद खेत फिर से पानी से भर गये है़ं आलम यह है कि उपरी खेत भी जोतने के लायक नहीं रह गयी है़ किसानों का कहना है कि अब यदि कम से कम चार-पांच दिन बारिश खुलेगी और धूप निकलेगी, तभी आगे खेत जोतने लायक तैयार हो पायेगा़ शुक्रवार को हुई बारिश औसतन 56 एमएम रिकॉर्ड की गयी है़ यह बारिश गढ़वा जिले के करीब-करीब सभी प्रखंडों में है़

आगे भी चार दिन और बारिश होगी : आद्रा नक्षत्र चढ़ने के साथ व उसके पूर्व भी हुई पर्याप्त बारिश के बाद अब किसान खेती करने की जुगत में लग गये थे़ लेकिन बारिश खुलने का अभी किसानों को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है़

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की ओर से गढ़वा जिले के लिए जारी बुलेटिन के अनुसार अभी गढ़वा जिले में कम से कम चार दिनों तक और बारिश होगी़ बुलेटिन के अनुसार 27 जून को नौ एमएम, 28 जून को 38 एमएम, 29 जून को 41 एमएम तथा 30 जून को दो एमएम बारिश हो सकती है़ एक जून को बारिश की संभावना नहीं है़ लेकिन आकाश में बादल छाये रहेंगे़ उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 19 जून को पांच एमएम, 20 जून को 16 एमएम, 21 जून को 26 एमएम तथा 22 जून को 41 एमएम बारिश हुई थी़

बारिश से किसानों को होगा नुकसान : मोती

इस संबंध में प्रगतिशील किसान मोती महतो ने बताया कि जिन किसानों ने पहले से खेत में बीचड़े डाल दिये हैं, उनको भी इस बारीश से नुकसान हो सकता है़ लेकिन जिन किसानों ने अभी तक बुआई नहीं की है, उनकी फसल देर से होगी़

किसान चिंतित न हों : लक्ष्मण

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव ने बताया कि अभी किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है़ अभी किसानों के लिए खेती शुरू करने का पर्याप्त समय है़ उन्होंने कहा कि आद्रा नक्षत्र से पहले भी बारीश हुई है़ ऐसे में इस बार खेती समय से शुरू होने की उम्मीद थी़ लेकिन लगातार बारिश की वजह से किसानों में थोड़ी चिंता है़

450 क्विंटल अतिरिक्त धान बीज की मांग

गढ़वा. जिला कृषि विभाग की ओर से गढ़वा जिले के किसानों के लिये 450 क्विंटल और अनुदानित धान की मांग की गयी है़ जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव ने बताया कि जिले में पैक्स के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है़

पहले से 1448.5 क्विंटल धान बीज गढ़वा जिले को उपलब्ध कराया जाना है़ जो जिले को क्रमश: प्राप्त भी हो रहा है़ लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए 150 क्विंटल हाइब्रिड धान डीआरएच-टू तथा आइआर-64 धान 200 क्विंटल की मांग विभाग से की गयी है़

ये सभी बीच किसानों को पैक्स के माध्यम से पंचायत में उपलब्ध कराये जायेंगे़ लेकिन प्रत्येक साल विभाग में कुछ किसानों के बीच वितरण करने के लिए प्राप्त होनेवाला बीज इस बार प्राप्त नहीं हुआ है़ उन्होंने बताया कि अभी तक राज्यादेश प्राप्त नहीं हुआ है़ बीज प्राप्त होने के बाद कृषक मित्र आदि के माध्यम से इसका वितरण कराया जायेगा़

post by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें