29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Honda City 2020 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स; नयी Ciaz, Verna, Rapid को देगी टक्कर

Honda City 2020 launch, Honda City 2020 price, Honda City 2020 features, Honda City 2020 specifications, Honda City 5th Generation, Honda City 2020 Interior and Exterior, Honda City 2020 Engine Specification, Honda City New Model 2020 Features, Honda City Mileage: जापान की वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा ने भारत में अपनी मध्यम आकार के सेडान सिटी का नया संस्करण पेश किया. इसकी दिल्ली में शोरूम पर कीमत 10.9 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बताया कि यह लोकप्रिय मॉडल सिटी की पांचवीं पीढ़ी का संस्करण है. यह चौथी पीढ़ी की तुलना में लंबा-चौड़ा और अधिक जगह वाला है.

Honda City 2020 launch, price, specs: जापान की वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा ने भारत में अपनी मध्यम आकार के सेडान सिटी का नया संस्करण पेश किया. इसकी दिल्ली में शोरूम पर कीमत 10.9 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बताया कि यह लोकप्रिय मॉडल सिटी की पांचवीं पीढ़ी का संस्करण है. यह चौथी पीढ़ी की तुलना में लंबा-चौड़ा और अधिक जगह वाला है.

इसमें नये उत्सर्जन मानक भारत स्टेज-6 के अनुकूल पेट्रोल और डीजल इंजन हैं. भारत में इसकी प्रतिस्पर्धा ह्युंडई के वरना, मारुति सुजुकी के सियाज और स्कोडा के रैपिड के साथ होगी. कंपनी ने कहा कि वह इस संस्करण के साथ बीएस-6 इंजन वाली चौथी पीढ़ी के मॉडल की भी बिक्री करेगी.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गाकु नाकानिशी ने कहा, सिटी भारत में होंडा ब्रांड का पर्याय है. यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मॉडल है. उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों से भारत में कंपनी के कारोबार का एक आधार होने के नाते नये सिटी की अधिक इकाइयों की बिक्री की उम्मीद है.

Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट

कंपनी ने भारत में अब तक सिटी की लगभग आठ लाख इकाइयों की बिक्री की है. कंपनी दुनिया भर के 60 देशों में सिटी की 40 लाख इकाइयां बेच चुकी है. नाकानिशी ने कहा कि कंपनी नये सिटी को घरेलू बाजार में बेवने के साथ ही इसके निर्यात पर भी ध्यान देगी. उन्होंने कहा, घरेलू बाजार के अलावा कंपनी सिटी के निर्यात को नये बाजारों में भी बढ़ा रही है, जिनमें ऐसे भी देश शामिल हैं जहां स्टीयरिंग बायीं ओर होता है.

कंपनी ने 2019-20 में भारत से मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका और कुछ पड़ोसी देशों में लगभग 3,800 इकाइयों का निर्यात किया. एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने आगे कहा कि निर्यात इस साल के अंत में शुरू होगा. उन्होंने कहा, हम अभी निर्यात बाजारों का खुलासा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सभी के लिए अपनी तय योजनाएं हैं.

हम यह बता सकते हैं कि उन देशों को भी निर्यात किया जायेगा, जहां स्टीयरिंग बायीं ओर होता है. गोयल ने कहा कि नये सिटी का उत्पादन ग्रेटर नोएडा और तपुकरा (राजस्थान) दोनों संयंत्रों में किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि वह नये सिटी के पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी तत्काल शुरू करने जा रही है, जबकि डीजल मॉडल अगले महीने से उपलब्ध होगा.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें