29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के बेघर सफाई कर्मचारियों को मिलेगा छत, राजधानी में बनाया जाएगा मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत ने शुक्रवार को राजधानी के यारपुर स्थित आंबेडकर कालोनी का मुआयना किया. पटना नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ निकले श्री रावत ने सफाई कर्मचारियों का सर्वे कराकर बेघर सफाईकर्मियों, सरकारी जमीन पर बसे सफाईकर्मियों, नाले के किनारे बसे सफाईकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर पक्का मकान बना कर उन्हें शहर में ही बसाने को कहा. इस दौरान पटना नगर निगम के अधिकारियों ने आयोग को बताया कि इस विषय पर शीघ्र ही निर्णय ले लिया जायेगा.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत ने शुक्रवार को राजधानी के यारपुर स्थित आंबेडकर कालोनी का मुआयना किया. पटना नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ निकले श्री रावत ने सफाई कर्मचारियों का सर्वे कराकर बेघर सफाईकर्मियों, सरकारी जमीन पर बसे सफाईकर्मियों, नाले के किनारे बसे सफाईकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर पक्का मकान बना कर उन्हें शहर में ही बसाने को कहा. इस दौरान पटना नगर निगम के अधिकारियों ने आयोग को बताया कि इस विषय पर शीघ्र ही निर्णय ले लिया जायेगा.

आयोग ने पेयजल व शौचालय की सुविधा के साथ यारपुर आंबेडकर कॉलोनी सहित पटना के अन्य महादलित सफाई कामगार समुदाय के बस्तियों में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाने का निर्देश दिया. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर सफाई कामगार समाज को एलॉट करने का भी आयोग ने निर्देश दिया.

रावत ने कहा कि इन सभी कार्यों के लिए नगर निगम प्रशासन एक बार पुनः मलिन बस्तियों का सर्वे अभियान चलायेगा, जो भी लोग जहां बसे हैं, उन्हें वहीं पर समुचित आवास की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि आयोग शनिवार को कुछ अन्य महादलित सफाई कामगार बस्तियों के दौरा करेगा और उनकी समस्याओं को सुनेगा.

Also Read: बिहार: जिला पर्षद चुनाव में उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी भाजपा, जानें कैसे होगा प्रत्याशी का चयन

रावत ने कहा कि सफाईकर्मियों की शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए आयोग दृढ़ संकल्पित है.राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के साथ राजकीय अतिथिगृह में हुई बैठक में नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी एवं सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें