28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways Special Train List: यात्रियों के लिए खुशखबरी, कई स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट…

Indian Railways Special Train List नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे (Indian Railway) धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. पिछले दिनों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलानी शुरू कर दी है. अब फिर से पश्चिम रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों की सूची जारी की है. रेल यात्रियों को सफर करने के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करना बेहद जरूरी है.

Indian Railways Special Train List नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे (Indian Railway) धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. पिछले दिनों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलानी शुरू कर दी है. अब फिर से पश्चिम रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों की सूची जारी की है. रेल यात्रियों को सफर करने के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करना बेहद जरूरी है.

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद, सुल्तानपुर, गोरखपुर, पटना, गांधीधाम, हावड़ा, पुरी, राजकोट, दिल्ली सराय, रीवा, सूरत, मुजफ्फरपुर, भावनगर, कोचूवेली, लखनऊ, वाराणसी, पोरबंदर, मन्दसौर, विरार, भरूच आदि जगहों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. कुछ ट्रेनें सुपरफास्ट होंगी तो कुछ अनारक्षित मेमू ट्रेनें होंगी. करीब 22 जोड़े स्पेशल ट्रेनों की चलाने का फैसला किया गया है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • ट्रेन नंबर 02937 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार), प्रस्थान- शाम 6 बजे.

  • ट्रेन नंबर 02938 हावड़ा-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (प्रत्येक सोमवार), प्रस्थान- रात 11 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09493 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार), प्रस्थान- रात 11:05 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09494 पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक सोमवार), प्रस्थान- रात 08:00 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक मंगलवार), प्रस्थान- सुबह 07:50 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार), प्रस्थान- शाम

  • ट्रेन नंबर 09409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (प्रत्येक गुरुवार और शनिवार), प्रस्थान- सुबह 09:50 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल (प्रत्येक सोमवार और शनिवार), प्रस्थान- सुबह 05:00 बजे.

Also Read: एक बार फिर हुआ भारतीय यूजर्स का डेटा लीक, Mobikwik पर आरोप, डार्क वेब पर बेचा 35 लाख यूजर्स का डेटा

  • ट्रेन नंबर 09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (प्रत्येक रविवार), प्रस्थान- रात 09:50 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (प्रत्येक मंगलवार), प्रस्थान- सुबह 10:15 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (प्रत्येक गुरुवार), प्रस्थान- दोपहर 02:50 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (प्रत्येक शुक्रवार), प्रस्थान- दोपहर 01:20 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09237 राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (प्रत्येक रविवार), प्रस्थान- दोपहर-01:45 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09238 रीवा-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (प्रत्येक सोमवार), प्रस्थान- रात 08:55 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09080 सूरत-विरार अनारक्षित मेमू स्पेशल (दैनिक), प्रस्थान- शाम 06:35 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09101 विरार-भरूच अनारक्षित मेमू स्पेशल (दैनिक), प्रस्थान- सुबह 04:35 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (प्रत्येक गुरुवार), प्रस्थान- रात 09:40 बजे.

  • ट्रेन नंबर 09408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (प्रत्येक शनिवार), प्रस्थान- शाम 03:35 बजे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें