37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाथ में फोटो और आंख में आंसू लिए पत्नी को खोज रहा गुमला के रामनगर में पति सुधेश्वर, 3 दिन से गायब है पत्नी

Jharkhand News (गुमला) : हाथ में फोटो और आंख में आंसू लिए एक पति अपनी पत्नी को खोज रहा है. 3 दिन पहले महिला गायब हो गयी. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. मामला पालकोट थाना क्षेत्र के कोंडेरकेला गांव की है. गांव के सुधेश्वर साहू की पत्नी सुखमनी देवी मंगलवार दिन के तीन बजे से गायब है.

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : हाथ में फोटो और आंख में आंसू लिए एक पति अपनी पत्नी को खोज रहा है. 3 दिन पहले महिला गायब हो गयी. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. मामला पालकोट थाना क्षेत्र के कोंडेरकेला गांव की है. गांव के सुधेश्वर साहू की पत्नी सुखमनी देवी मंगलवार दिन के तीन बजे से गायब है.

पति सुधेश्वर के अनुसार, सुखमनी गुमला शहर आभूषण दुकान आयी थी. सुखमनी मंगलसूत्र बनाने की बात कहकर घर से निकली है. इसके बाद से वह घर नहीं गयी. मंगलवार को जब देर शाम तक सुखमनी घर नहीं पहुंची, तो सुधेश्वर अपनी पत्नी को खोजने निकल गया. अब तीन दिन हो गया.

सुधेश्वर एक दर्जन से अधिक गांव घूम लिया. गुमला शहर में भी वह अपनी पत्नी को खोजने आया था. लेकिन, सुखमनी नहीं मिली. सुधेश्वर से जब पूछा गया कि थाना में शिकायत किये हैं या नहीं. इसपर सुधेश्वर ने कहा कि थाना जाने में डर लगता है. वहां मेरी बात कोई सुनेगा या नहीं. इसी वजह से वह थाना नहीं जा रहा है. जब कुछ लोगों ने उन्हें समझाया कि थाना जाकर पत्नी के गायब होने का केस दर्ज कराये, तो वह बोला कि शुक्रवार को अपने बच्चों के साथ पालकोट थाना में जाकर केस करेंगे.

Also Read: एक महीने बाद 10 मिनट मिला पानी, फिर बंद, राजनैतिक दल भी हुए गंभीर, जेई से मिल समस्याएं दूर करने का दिया निर्देश
रामनगर में रोते हुए घूम रहा था सुधेश्वर

गुरुवार को दोपहर में सुधेश्वर रामनगर में घूम रहा था. उसके हाथ में पत्नी की फोटो था. साथ ही वह रो रहा था. तभी कोरोना वैक्सीनेशन व कोरोना जागरूकता अभियान में निकली सहियाओं की नजर सुधेश्वर पर पड़ गयी. सहियाओं ने सुधेश्वर से रोने का कारण पूछा. तब मामला सामने आया कि उसकी पत्नी तीन दिनों से गायब है. सुधेश्वर ने यह भी बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. मां के घर नहीं पहुंचने से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें