29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संपर्क पथ के अभाव में नदी पर बने पुल का नहीं मिल रहा लाभ, ग्रामीणों ने की डीसी से आवागमन शुरू कराने की मांग

नावाडीह के बुद्धा नदी पर छह माह से पुल बन कर तैयार है,. लेकिन संपर्क पथ नहीं बनने से कई गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

नावाडीह के बुद्धा नदी पर छह माह से पुल बन कर तैयार है,. लेकिन संपर्क पथ नहीं बनने से कई गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड के नावाडीह, डमौल, बेलहर, चौथा, मारंगा, चंदिया, कांसीबार समेत कई गांव के लोगों को हजारीबाग आने जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नदी में पानी अधिक होने पर लोगों को पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है. जगरनाथी गांव के महादेव प्रसाद ने बताया कि नदी में अधिक पानी हो जाने से पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है. लंबी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय आना जाना पड़ता है.

नावाडीह के तारकेश्वर राणा ने कहा कि पुल का संपर्क पथ नहीं बनने से वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है. लोगों को दोगुना किराया देकर सफर करना पड़ रहा है. इस तरह समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब पुल का संपर्क बना कर आवागमन शुरू कराने की मांग की है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुल के साथ-साथ संपर्क पथ का डीपीआर नहीं था. नये सिरे से डीपीआर बना कर मुख्य अभियंता रांची को भेजा गया है. संभावना है कि एक सप्ताह के अंदर एप्रोच पथ बनाने की अनुमति मिल जायेगी. अनुमति मिलते ही कार्य शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें