28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देशभर के आदिवासी भाजपा नेता आज से जुटेंगे आज रांची में, ये है खास मकसद, इस खास वेषभूषा में होंगे शामिल

आज से शुरू होगी दो दिनी भाजपा एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऑनलाइन शामिल होने पर भी संशय बना हुआ है. अर्जुन मुंडा और बीएल संतोष करेंगे कार्यक्रम का उदघाटन. दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक, तैयारी पूरी

Jharkhand News, Ranchi News रांची : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक 23 अक्तूबर से शुरू होगी़ दो दिनों के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश भर से आदिवासी नेता पहुंचेंगे़ भाजपा के आदिवासी केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय नेता, सांसद व विधायक पहुंचेंगे़ कार्यसमिति की बैठक का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय संगठक बीएल सतीश और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव उदघाटन करेंगे़

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उदघाटन सत्र में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनके ऑनलाइन शामिल होने को लेकर भी संशय है़ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समीर उरांव ने कहा कि बैठक एेतिहासिक होगी़ देश भर के आदिवासी नेताओं का महाकुंभ होगा़ उदघाटन सत्र में आदिवासी केंद्रीय मंत्री, सांसद व राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे़ बैठक के लिए देशभर से 200 से ज्यादा आदिवासी नेता रांची पहुंच चुके है़ं श्री उरांव ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है़

बैठक में जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा के साथ प्रतिनिधि शामिल होंगे़ उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, भारती पवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित कई नेता शामिल होंगे़

उधर कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है़ डिबडीह के कार्निवॉल हॉल को पारंपरिक तरीके से सजाया जा रहा है़ राजधानी रांची के चौक-चौराहे पर भी पार्टी के झंडा और बैनर लगाये जा रहे है़ं. शहर में महापुरुषों के कट-आउट लगाये जा रहे है़ं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, बिदेंश्वर उरांव, अशोक बड़ाइक सहित कई नेता तैयारी में जुटे है़ं.

वी सतीश संग राजनीतिक एजेंडा पर चर्चा

रांची. भाजपा एसटी मोर्चा कार्यसमिति को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक शुक्रवार को हुई़ राष्ट्रीय संगठक वी सतीश के साथ नेताओं ने कार्यसमिति के एजेंडा पर चर्चा की़ आने वाले दिनों में भावी कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनी़. देश भर में आदिवासी मुद्दों के साथ संगठन विस्तार के लिए कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया़.

केंद्र सरकार की आदिवासी हित में चलायी जा रही योजनाओं के विस्तार और जनजातीय इलाके में पहुंच बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति व प्रस्ताव कार्यसमिति में लाये जायेंगे़ वी सतीश ने मोर्चा के नेताओं की बात सुनी. बैठक में समीर उरांव, राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद (गुजरात) गजेंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद (महाराष्ट्र) अशोक महादेव राव नेते, कलीराम मांझी सहित अन्य मौजूद थे़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें