27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साइबर अपराधियों पर ईडी की नकेल, स्कॉर्पियो जब्त करने के बाद अब कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल का घर सील

Jharkhand News: एक माह पूर्व साइबर अपराधी प्रदीप मंडल के घर से एक कार (स्कॉर्पियो) को ईडी ने जब्त किया था. उस दौरान ईडी की ओर से प्रदीप मंडल को घर खाली कर देने को कहा गया था, लेकिन उसके द्वारा घर को खाली नहीं किया गया था.

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल के मिरगा गांव स्थित घर को ईडी ने शुक्रवार को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय टीम नारायणपुर थाना पहुंची, जहां से एएसआई राजेश्वर यादव के नेतृत्व में मिरगा गांव पहुंच कर कुख्यात साइबर अपराधी के घर को सील किया गया. आपको बता दें कि एक माह पूर्व प्रदीप मंडल के घर से एक कार (स्कॉर्पियो) को ईडी ने जब्त किया था. उस दौरान ईडी की ओर से प्रदीप मंडल को घर खाली कर देने को कहा गया था, लेकिन उसके द्वारा घर को खाली नहीं किया गया था.

ईडी ने झारखंड के साइबर अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पहले साइबर अपराधी प्रदीप मंडल की स्कॉर्पियो जब्त की गयी. इसके बाद ईडी ने उसके घर को सील कर दिया. जामताड़ा की तत्कालीन एसपी डॉ जया राय ने मिरगा के साइबर अपराधी प्रदीप मंडल, लटैया के युगल मंडल सहित अन्य छह साइबर आरोपियों के खिलाफ ईडी में रिपोर्ट दी थी. इसमें प्रदीप मंडल के पास से करोड़ों रूपये की अवैध संपत्ति का जिक्र किया गया था.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

सितंबर 2018 में ईडी ने प्रदीप मंडल के विरूद्ध दबिश दी थी, जबकि अपराधियों ने साइबर अपराध के माध्यम से इससे कई गुना अधिक संपति अर्जित की है. वर्ष 2019 में रांची में पीएमएलए की विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया गया था. प्रदीप मंडल के विरूद्ध नारायणपुर थाना में पहला केस वर्ष 2015 में दर्ज हुआ था.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

रिपोर्ट: उमेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें