29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BPSC पेपर लीक कांड के बाद अब UPSC परीक्षा को लेकर बिहार में विशेष तैयारी, जानें सेंटर पर क्या होगा बदलाव

बिहार में हाल में ही बीपीएससी पेपर लीक कांड होने के बाद अब यूपीएससी आगामी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 को लेकर बेहद गंभीर है. सभी सेंटरों पर बेदाग अधिकारी तैनात रहेंगे. जानिये और क्या दिखेगा बदलाव...

बीपीएससी पेपर लीक के बाद यूपीएससी की ओर से पांच जून को आयोजित होनेवाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. परीक्षा से संबंधित सेंटर का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. यूपीएससी ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को परीक्षा बेहतर तरीके से संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है.

एग्जाम ड्यूटी में साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारियों की ड्यूटी

विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सभी जरूरी काम को करने को कहा है. यूपीएससी ने साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारियों व पदाधिकारियों को एग्जाम ड्यूटी में शामिल करने को कहा है. इसके साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने में अच्छे अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों के वेरिफिकेशन की बात कही गयी है. परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है.

ब्लैक पैन से ओएमआर शीट भरने का दिया गया निर्देश

परीक्षार्थी ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल प्वाइंट पैन जरूर ले जाये. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है, तो स्क्राइब के अलग एडमिट कार्ड के साथ ही उसे अनुमति मिलेगी. स्क्राइब के इ-एडमिट कार्ड अलग से जारी किये गये हैं. परीक्षा हॉल में मास्क, सैनिटाइजर व पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल साथ लेकर जा सकते हैं.

Also Read: बिहार में जमीन रजिस्ट्री का बदलने लगा तरीका, जानिये नये सॉफ्टवेयर से कैसे कम होगा ग्राहकों का खर्च
परीक्षा हॉल में ये रहेंगे वर्जित

परीक्षार्थियों व वीक्षक को मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे-पेन ड्राइव, स्मार्ट वाच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या किसी अन्य डिवाइस का प्रयोग परीक्षा हॉल में वर्जित है.

उम्मीदवारों से आयोग की अपील

आयोग ने उम्मीदवारों को कहा है कि वे परीक्षा स्थल पर कोई मूल्यवान या महंगा सामान न लेकर जाएं. एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आइडी प्रूफ भी लेकर आएं. परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. एग्जाम शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जायेगा.

दो पालियों में परीक्षा

चाणक्य आइएएस पटना के निदेशक कृष्णा सिंह ने कहा कि पांच को दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली 9:30 से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें