27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में 6 से 8 जुलाई के बीच भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के लिए छह से आठ जुलाई के बीच रेड अलर्ट घोषित किया है. आईएमडी ने उत्तर कोंकण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार और अगले दो दिनों के लिए महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. राजधानी मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश हुई, जिससे एक चॉल के पास भूस्खलन हो गया, कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई और यातायात बाधित हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की घटना में तीन लोग घायल हो गए.

सातारा जिले भारी बारिश और भूस्खलन हुई

भारी बारिश के बाद, महाराष्ट्र के सातारा जिले में प्रतापगढ़ जाने वाली सड़क पर भी भूस्खलन हुआ. लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय सोनवणे ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने या मलबे में दबे होने की खबर नहीं है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के तट के पास और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

आईएमडी ने दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के लिए छह से आठ जुलाई के बीच रेड अलर्ट घोषित किया है. आईएमडी ने उत्तर कोंकण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ और पश्चिमी विदर्भ में बुधवार के लिए .येलो अलर्ट’ और गुरुवार तथा शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मराठवाड़ा क्षेत्र में बुधवार और अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.

चॉल पर गिरी पहाड़ी चट्टान

निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काईमेट ने कहा है कि सक्रिय मॉनसून की स्थिति अगले 10 दिनों तक बनी रहेगी और महाराष्ट्र तथा गुजरात में गुरुवार और शुक्रवार को बेहद भारी बारिश हो सकती है. मुंबई में चूनाभट्टी क्षेत्र में पूर्वाह्न साढ़े दस बजे दो मंजिला नारायण हड़के चॉल पर एक पहाड़ी की चट्टानें गिर गईं जिससे एक बच्चा और दो अन्य लोग घायल हो गए. नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण चॉल के तीन कमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय ने एहतियात के तौर पर आसपास के कमरों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया है.

मुंबई में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि लोकल ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है लेकिन कुछ यात्रियों ने दावा किया कि उपनगरीय ट्रेन सेवा में कुछ विलंब हुआ. महानगरीय बस सेवा बेस्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी बस सेवाओं को छह स्थानों पर अन्य मार्गों से परिचालित किया गया. निकाय अधिकारियों ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटे में और बारिश होने का पूर्वानुमान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें