28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर के बारीडीह में अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार का हुआ खुलासा, 159 सिलिंडर जब्त

जमशेदपुर के बारीडीह क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग का खुलासा हुआ है. धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में हुई छापामारी में जिला प्रशासन ने 159 गैस सिलिंडर समेत कई सामान जब्त किये हैं, वहीं दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूम SDO संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जमशेदपुर के बारीडीह स्थित शांतिनगर बस्ती में छापेमारी कर घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग के 159 सिलिंडर जब्त किया गया. अवैध भंडारण एवं रिफिलिंग को लेकर मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. गैस एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

गैस सिलिंडर समेत कई सामान जब्त

बारीडीह बस्ती स्थित सुमेश कुमार की पत्नी के परिसर में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान उक्त परिसर में अवैध रूप से HP का 19 किलो भरा हुआ. व्यावसायिक सिलिंडर 23, एचपी का 19 किलोग्राम का खाली व्यावसायिक सिलिंडर 32, एचपी का 14.2 किलोग्राम का भरा हुआ व्यावसायिक सिलिंडर 88, एचपी का 14.2 किलोग्राम का खाली घरेलू सिलिंडर 15, पांच किलोग्राम का एचपी का खाली सिलिंडर एक, गैस रिफिलिंग करने वाला लोहे का पाइप एक, जीएसटी इनवॉयस की कॉपी 16 तथा मैनुअल वितरण पंजी की चार कॉपी समेत चार वाहन जब्त किये गये.

अवैध सिलिंडर रिफिलिंग की मिले जानकारी, तो प्रशासन को करें सूचित

इस संबंध में धालभूम SDO श्री मीणा ने बताया कि जांच के क्रम में उपरोक्त सिलिंडर विमला एचपी गैस एजेंसी, बिरसानगर जोन-तीन का पाया गया, जिसका भंडारण एवं परिवहन अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में कालाबाजारी एवं गैस कटिंग के उद्देश्य से किया जा रहा था. उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि आसपास गैस कटिंग या एलपीजी के अवैध भंडारण से संबंधी ऐसी कोई जानकारी हो, तो जिला प्रशासन को सूचित करें, तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: हीरादह सहित गुमला के 19 पर्यटक स्थलों का होगा विकास, राजकीय महत्व में शामिल करने की हुई अनुशंसा

लोगों से सतर्क रहने की अपील

साथ ही उपभोक्ताओं से भी अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि एलपीजी की आपूर्ति माप-तौल कर लें, क्योंकि गैस कटिंग होने से आपके साथ छल हो सकता है. रिहायशी इलाके या बस्ती क्षेत्र में गैस कटिंग जानमाल के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. छापेमारी दल में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, पणन पदाधिकारी संतोष कुमार, माप तौल निरीक्षक शशि संगीता बारा शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें