28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BJP की जन आक्रोश रैली में चतरा सांसद ने भरी हुंकार, कहा- झारखंड की जनता जल्द देगी जवाब

चतरा में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद सुनील सिंह ने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. जल्द ही राज्य की जनता इस सरकार को करारा जवाब देगी.

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी, चतरा जिला द्वारा आयोजित ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ कार्यक्रम के तहत जन आक्रोश रैली एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली चतरा मुख्य डाकघर चौक से केसरी चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. इस दौरान पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.

राज्य में नहीं है कोई सुरक्षित : सुनील सिंह

सभा को संबोधित करते हुए चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली से हर कोई परेशान है. सिर्फ अपनी वाहवाही करने में जुटी है वर्तमान सरकार. कहा कि राज्य की स्थिति से हर कोई वाकिफ है. जनता इसका जवाब जरूर देगी. सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से पूरे राज्य की जनता को बताने का प्रयास हो रहा है. इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है.

इस सरकार में जनता का नहीं हो सकता भला : बालमुकुंद सहाय

वहीं, प्रदेश प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि इस सरकार में जनता का भला नहीं हो सकता है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त है. आनेवाले दिनों में ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. कहा कि विकास की सिर्फ बातें हो रही है, लेकिन कहीं विकास नहीं दिख रहा है.

Also Read: BJP की जन आक्रोश रैली में खूब गरजीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सरकार पर किये सवालों के बौछार

सिमरिया विधायक समेत अन्य ने किया संबोधित

सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार परिवारवाद की सरकार चला रहे हैं. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से महिला, दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है. इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. सभा को विपिन बिहारी सिंह, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान और जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने भी संबोधित किय. सभा का संचालन जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मिथिलेश कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष युगल किशोर खंडेलवाल, रामविलास सिंह, नरेश सिंह, विनय सिंह, नवीन शाह, प्रदीप सिंह, अक्षयवट पांडे, मृत्युंजय सिंह, शिव बालक सिंह, अभिषेक केसरी, सुजीत जायसवाल, शुभम सिंह, राजेश पासवान, भेख लाल मुंडा, राजेंद्र राम, निशा कुमारी, गुंजा देवी, अनिल सिंह, विद्यासागर आर्य सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें