जल, जंगल, जमीन हमारा चुनावी मुद्दा : जयराम
हजारीबाग.
हजारीबाग संसदीय सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार मेहता ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के कक्ष में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. प्रत्याशी संजय मेहता मटवारी गांधी मैदान से जुलूस के साथ समाहरणालय पहुंचे. ढोल-नगाड़ा के साथ समर्थक उत्साहित थे. नामांकन में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शामिल थे. नामांकन के बाद प्रत्याशी संजय मेहता ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता ने परिवर्तन का संकल्प लिया है. हजारीबाग की जमीन से कोयला निकाला जा रहा है. यहां के लोग विस्थापन, स्थानीयता व पुनर्वास की समस्या से जूझ रहे हैं. यह मुद्दा लोकसभा में कभी भी नहीं उठ पाया है. बड़कागांव के लोग पिछले कई वर्षों से कोयला उत्खनन का विरोध करते हैं, यह कभी भी मुद्दा नहीं बन पाया है. झारखंड व झारखंडियों के मुद्दों को लेकर जनता के बीच हम जा रहे हैं. जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन हमारा चुनावी मुद्दा होगा. हमारी पार्टी सोशल जस्टिस के आधार पर चुनाव लड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है