20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर चार पर्यवेक्षक नियुक्त

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में क्षेत्र : ये जरूरी चीजों को भी जानें

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में क्षेत्र : ये जरूरी चीजों को भी जानें

एक व्यय पर्यवेक्षक शहर पहुंचे

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

चुनाव आयोग द्वारा 2 व्यय पर्यवेक्षक, 01 सामान्य प्रेक्षक व 01 पुलिस प्रेक्षक जिले में नियुक्त किये गये हैं. इसमें एक व्यय पर्यवेक्षक इश गुप्ता जमशेदपुर पहुंच गये हैं.

-जिले में 30 पोलिंग बूथ महिलाओं के जिम्मे, दिव्यांग व युवा एक-एक बूथ संभालेंगे. इसके साथ ही दो यूनिक पोलिंग बूथ व एक बूथ को थीम आधारित बनाने के लिए चिह्नित किया गया है.

– 10 मई को इवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन किया जायेगा.

– एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका व को-ऑपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी व जुगसलाई विधानसभा की पोलिंग पार्टी 24 मई को रवाना होगी.

– को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर को बज्रगृह एवं मतगणना स्थल के लिए चिह्नित किया गया है, जहां 04 जून को मतगणना होगी.

– गर्मी को देखते हुए शेड और पेयजल, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सभी बूथों पर रहेगी.

-952 पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत व्हील चेयर उपलब्ध होंगे.

– अंतरराज्यीय चेकपोस्ट 12, अंतर्जिला चेकपोस्ट 06 सघन वाहन जांच हेतु चेकनाका स्थापित हैं

– 230 सेक्टर पदधिकारी, 18 उड़नदस्ता (एफएसटी), 21 स्थैटिक निगरानी दल, 06 वीडियो टीम, 14 वीडिया सर्विलांस टीम आदि सक्रिय हैं.

– व्यय निगरानी के लिए सभी छह विधानसभावार सहायक व्यय पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

– राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की निगरानी के लिए एमसीएमसी गठित है.

– चेकिंग के दौरान 68 लाख रुपये बरामदगी हुई है.

– अनिवार्य सेवा के लोग 19 से 22 मई तक आइटीडीए कार्यालय के हॉल में मतदान करेंगे.

-14 से 18 मई तक चुनावी ड्यूटी में लगाये गये सेक्टर पदाधिकारी, एसएफटी,एसएसटी,वीवीटी, कोषांगों के कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी,विशेष शाखा, सैप, जीआरपी,सीटीसी,जैप-06,आइआरबी -2,एसीबी एवं अन्य अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम कार्यालय में, -14 से 19 मई तक होम वोटिंग फॉर एबसेंटी वोटर का पहला चरण, 21 एवं 22 मई को दूसरा चरण का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जायेगा.

– जिला नियंत्रण कक्ष 24गुणा 7 कार्यरत है. जिसकी दूरभाष संख्या 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 एवं 1950 हेल्पलाइन नंबर है.

-जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ है जो पहली जून तक चलेगा.

– मतदाता सूची पर्ची का वितरण 11 मई से 18 मई तक किया जायेगा.

-लोकसभा चुनाव में 95 लाख रुपये चुनाव खर्च की रहेगी सीमा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें