बोरियो. एनटीपीसी फरक्का के सीएसआर तत्वावधान में बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत आयोजित कार्यशाला के लिए एक आधारभूत सर्वेक्षण किया गया. इसमें झारखंड और बंगाल के 24 स्कूलों से 120 प्रतिभागी शामिल होंगे. यह सर्वेक्षण 27 अप्रैल को किया गया था. इसमें लड़कियों की शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास की जरूरतों के अनुसार आगामी कार्यशाला को दिशा प्रदान करने का उद्देश्य रखता है. सीजीएम रामकांत पांडा के नेतृत्व में जीइएम कार्यशाला आगामी 19 मई को शुरू होने वाली है. यह पहल एनटीपीसी फरक्का की युवा लड़कियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें उन्हें सीखने और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान किये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है