मोतिहारी. लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़ चढ़ कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पर करें. इसके लिए अधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लोगों के बीच जाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. सीडीपीओ ग्रामीण कुमारी रीना सिंह ने बताया कि प्रखंड के झिटकहियां पंचायत के वार्ड संख्या चार में लोगों में वोट देने के लिए जागरूक करने के साथ शपथ भी दिलाया गया. इस दौरान मशाल जुलूस भी निकाला गया. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को उनके मत का महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में भी पहल किया गया. इसके बाद चमकी बुखार से बच्चों को बचाव के लिए महिलाओं को जानकारी उपलब्ध करायी गयी सहित अन्य बातें कहीं. मौके पर एलएस, बीपीएम जीविका, आशा, सेविका-सहायिका सहित अन्य कर्मी व स्थानीय ग्रामीण शामिल थे.
मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें
लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़ चढ़ कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पर करें. इसके लिए अधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लोगों के बीच जाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement