20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की मानसिक सेहत का खास ध्यान रखेगी बीआरएबीयू

छात्रों की मानसिक सेहत का खास ध्यान रखेगी बीआरएबीयू

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू और इससे संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर जागरूक किया जायेगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से टेली मानस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है. आयोग के सचिव मनीष आर जोशी ने इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति व सभी कॉलेजों के प्राचार्य के लिए अधिसूचना जारी की है. कहा है कि छात्रों में पठन-पाठन के साथ ही स्ट्रेस बढ़ रहा है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. छात्र-छात्रायें या शिक्षण संस्थान से जुड़े फैकल्टी मेंबर्स 14416 और 18008914416 पर फोन कर 24 घंटे सलाह ले सकते हैं. यहां मेंटल हेल्थ को लेकर काउंसलिंग की जायेगी. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से इस पोर्टल को लांच किया गया है. कहा गया है कि विश्वविद्यालय व कॉलेजों में परिसर में इस हेल्पलाइन के बारे में प्रचार-प्रसार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें