17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO: शेयर मार्केट खुलते ही बाजार में आने वाले हैं छह कंपनियों के आईपीओ, अभी जानें डिटेल

IPO: लंबी छुट्टी के बाद शेयर बाजार मंगलवार को खुलने वाला है. इस दिन एक साथ छह कंपनियों के आईपीओ बाजार में निवेशकों के सामने आयेंगे. कंपनियों की कोशिश सामुहिक रुप से 244.12 करोड़ रुपये जमा करने की है. हालांकि, इसमें से कोई भी कंपनी मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली नहीं है.

IPO: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लंबी छुट्टी के बाद कल खुल रहा है. पिछले शुक्रवार को बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ था. शनिवार और रविवार की सप्ताहिक अवकाश के बाद आज होली की छुट्टी है. ऐसे में, मंगलवार को बाजार में खुलते ही, छह कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए आएंगे. कंपनियों की कोशिश सामुहिक रुप से बाजार से 244.12 करोड़ रुपये जमा करने की है. हालांकि, बाजार में आने वाली सभी छह कंपनियों में से कोई भी मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली नहीं है.

GConnect Logitech and Supply Chain Limited IPO

जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन लिमिटेड की कोशिश बाजार से 5.60 करोड़ रुपये जमा करने की है. कंपनी BSE-SME पर लिस्ट होने वाली है. आईपीओ के लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. इसका प्राइस बैंड 40 रुपये है. खुदरा निवेशको को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. एक लॉट में तीन हजार शेयर हैं. इसका अर्थ है कि कम से कम 1.20 लाख रुपये निवेश करना होगा. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल को करेगी. जबकि, तीन अप्रैल को कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है.

Aspire & Innovative Advertising Limited IPO

एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग लिमिटेड की लिस्टिंग NSE-BSE बोर्ड पर होने वाली है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये तय किया है. कंपनी की कोशिश 21.97 करोड़ रुपये जमा करने की है. एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग तीन अप्रैल को होने की संभावना है. खुदरा निवेशक को कम से कम दो हजार शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. यानी कम से कम 1.08 लाख का निवेश करना होगा.

Also Read: इस सप्ताह बाजार में आने वाले हैं 13 कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल

Blue Pebble Limited IPO

इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी कंपनी ब्लू पेबल लिमिटेड आईपीओ के माध्यम से 18.14 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए कंपनी 10.41 लाख फ्रेस शेयर जारी करने वाली है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 159 रुपये से 168 रुपये तय किया है. निवेशक को कम से कम 800 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. इसका अर्थ है कि 1.64 लाख रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.

Vruddhi Engineering Works Limited IPO

वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड आईपीओ के लिए आवेदन की 26 मार्च से 28 मार्च के बीच किया जा सकता है. कंपनी के द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल को किया जाने वाला है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 66 रुपये से 70 रुपये तय किया है. निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. एक लॉट में दो हजार शेयर हैं. इसका अर्थ है कि उन्हें कम से कम 140,000 रुपये का निवेश करना होगा.

SRM Contractors Limited IPO

भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण की विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स अपना आईपीओ बाजार में लेकर आ रही है. कंपनी की कोशिश बाजार से 130.20 करोड़ रुपये जमा करने की है. एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स ने इसका प्राइस बैंड 200 से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होने वाली है. मेन बोर्ड के इस आईपीओ में 62 लाख फ्रेस इश्यू होंगे. इसके लिए बोली 26 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक लगाया जा सकता है. शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल 2024 को होगा.

Trust Fintech Limited IPO

आईटी सेक्टर की कंपनी ट्रस्ट फिनटेक लिमिटेड का आईपीओ भी कल से बोली लगाने के लिए खुलने वाला है. कंपनी की कोशिश बाजार से 63.45 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए 62.82 लाख शेयरों का एक फ्रेस इश्यू जारी किया गया है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 95 से 101 रुपये तय किया है. निवेश को कम से कम 1,21,200 रुपये का निवेश करना होगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें