चतरा : जिले में गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जहां मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन सुबह 9:05 बजे किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर स्टेडियम को सजाया गया है. इसके पूर्व उपायुक्त अबु इमरान सुबह 8:00 बजे समाहरणालय में झंडोत्तोलन करेंगे.
8:15 बजे फांसी तालाब में शहीद स्मारक में माल्यार्पण, 8:25 बजे पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8:30 बजे रेडक्रॉस में झंडोत्तोलन, 8:40 बजे विनय भारती पार्क में शहीद विनय भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. दोपहर एक बजे जिला प्रशासन, नागरिक एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला जायेगा. सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया.
गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री खूब हुई. पूरा शहर झंडा से पटा रहा. गणतंत्र दिवस को लेकर सबसे अधिक उत्साह छोटे-छोटे स्कूली बच्चों में दिखा. दुकान व स्टॉल में पहुंच कर तिरंगा झंडा, बेंच, टॉपी, फीता समेत अन्य सामान की खरीदारी की. साथ ही बाइक व चार पहिया वाहन में भी झंडा लगाते देखे गये.