पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बकाया फंड की मांग को लेकर बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी. इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की थी और उस बैठक में तय किया गया है कि प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के 10 सांसदों को प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, जिनमें पांच महिला सांसद भी रहेंगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत राय, डेरेक ओ ब्रायन, प्रकाश चिक बराइक, काकोली घोष दस्तिदार, शताब्दी राय, साजदा अहमद, प्रतिमा मंडल का नाम शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी को बुधवार 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने का समय मिला है. वह केंद्र से पश्चिम बंगाल के लंबित फंड के मुद्दे पर चर्चा करने वाली हैं. पश्चिम बंगाल सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.15 लाख करोड़ रुपये बकाया है. उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी चार दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली में हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की.
Also Read: WB News : बर्दवान विश्व विद्यालय में राज्यपाल को छात्रों ने दिखाया काला झंडा, लगाये गो बैक के नारे
बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी सांसदों को राज्य के बकाया फंड को लेकर सदन में आवाज उठाने का आह्वान किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संसद से निलंबित किये गये सांसदों को गांधी मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वह नयी दिल्ली में विपक्षी पार्टियों को लेकर बने I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में भी शामिल होंगी. इस बैठक में उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस बार की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है.