27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘नेशनल वाटर अवार्ड 2022’ में तीसरे स्थान पर रहा बिहार, जानें किन योजनाओं ने राज्य को देश में दिलायी पहचान

Bihar News: बिहार का राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में तीसरा स्थान है. राज्य की सरकार के जल संरक्षण के साथ ही जल संसाधन विभाग के प्रबंधन के उत्तम काम को अवार्ड के जरिए सराहा गया है. बिहार को शीर्ष के तीन राज्य में शामिल करने पर जल संसाधन एवं सूचना और जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने खुशी जाहिर की है.

Bihar News: बिहार का राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में तीसरा स्थान है. राज्य की सरकार के जल संरक्षण के साथ ही जल संसाधन विभाग के प्रबंधन के उत्तम काम को अवार्ड के जरिए सराहा गया है. बिहार को शीर्ष के तीन राज्य में शामिल करने पर जल संसाधन एवं सूचना और जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने खुशी जाहिर की है. मंत्री ने यह भी कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को अवार्ड मिलना गर्व की बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल एवं हरियाली योजना की संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी तारीफ की गई है.

‘विभाग की ओर से नई तकनीक का प्रयोग’

संजय झा ने बताया कि जल संसाधन का बढ़िया से प्रबंधन हो सके इसके लिए विभाग की ओर से काम किया जा रहा है. विभाग की ओर से जल प्रबंधन की नई और आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. मंत्री ने जानकारी दी कि सीएम नीतीश की दूरदृष्टी पर चलते हुए जल जीवन हरियाली अभियान के प्रमुख अवयवों के तहत गंगा जल आपूर्ति योजना की शुरूआत की गई. यह योजना देश को जल प्रबंधन की दिशा में नई राह दिखा रहा है. गंगा जल आपूर्ति योजना देश की पहली योजना है, जिसमें गंगा की बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में घर में पहुंचाया जा रहा है.

Also Read: बिहार: आनंद मोहन ने भरी हुंकार, पटना में अपनी रैली को लेकर कर दी बड़ी घोषणा
बिहार सरकार की योजनाओं के कारण मिला अवार्ड

बता दें कि राज्य के कई जिलों में सिंचाई योजना चल रही है. दरभंगा में कमला नदी पर गरौल वीयर सिंचाई योजना चल रही है. इसमें रेगूलेटर के माध्यम से सिंचाई की सुविधा दी जा रही है. मधुबनी में बलवा ग्राम के पास धौंस नदी पर आधारित बलवाघाट बराज सह सिंचाई योजना में पईन के रूपांकिल जलश्राव का अनुरूप पुनस्थापन काम हुआ है. गया जिले के बोधगया प्रखंड में मोहाने नदी पर बतसपुर वीय का निर्माण और मोराटाल पईन से निस्सृत वितरण प्रणाली का आधुनिकरण कार्य किया जा रहा है. सरकार की योजना के कारण ही बिहार को ‘नेशनल वाटर अवार्ड 2022’ में तीसरा स्थान मिला है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें