28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट : मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए जादुई आंकड़ों की ओर अग्रसर कांग्रेस, भाजपा पड़ी नरम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है. हालांकि, भाजपा ने भी बहुमत का जादुई आंकड़ा (113) हासिल करने की उम्मीद जताई है.

बेंगलुरु : कर्नाटक में शनिवार को विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. रुझानों में स्थिति करीब-करीब साफ हो चुकी है. भारत के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के रुझानों और मीडिया की रिपोर्टों की मानें, कांग्रेस कर्नाटक में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए जादुई आंकड़ों को पाने के करीब पहुंच गई है. वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा की स्थिति नरम दिखाई दे रही है. कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार, 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भाजपा के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है.

जनता के मुद्दे पर टिके रहना महत्वपूर्ण : कांग्रेस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है. हालांकि, भाजपा ने भी बहुमत का जादुई आंकड़ा (113) हासिल करने की उम्मीद जताई है. कर्नाटक विधानसभा के लिए जारी मतगणना के बारे में निर्वाचन आयोग (ईसी) के ताजा रुझानों के अनुसार, विपक्षी दल कांग्रेस 112 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 74 सीट पर आगे है.

जेडीएस 30 सीटों पर आगे

मतगणना के रुझानों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाला जनता दल सेक्युलर (जद-एस) 30 सीट पर और अन्य पांच सीट पर आगे है. भाजपा नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (शिग्गांव) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (कनकपुरा) अपनी-अपनी सीट पर आगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल में 2,614 मतों से पीछे हैं. वहां उन्हें कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. राज्य में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. जद (एस) नेता और एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना सीट से भाजपा के सीपी योगेश्वर से 93 मतों से आगे हैं. शिवकुमार अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी राज्य के मंत्री आर अशोक से लगभग 6,000 मतों से आगे हैं.

Also Read: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट: किसके सिर सजेगा ताज, किसका होगा सूपड़ा साफ, फैसले का दिन

113 के जादुई आंकड़ों के करीब कांग्रेस

मतगणना के रुझानों में कांग्रेस की मजबूत स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह भाजपा के लिए संदेश है कि कृपया उन मुद्दों पर टिके रहें, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं और भारत को बांटने की कोशिश न करें. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि अभी अंतिम नतीजों पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन निश्चित रूप से हम 113 का आंकड़ा पार करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक में शुरुआती रुझानों में जादुई आंकड़ों के करीब अपनी पार्टी को थंब्सअप किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें