रंका(गढ़वा), नंद कुमार. इस वर्ष भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसी के तहत जी-20 देशों के युवाओं के लिए युवा-20 नामक कार्यक्रम का आयोजन कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर में किया जा रहा है. 14-15 अप्रैल को दो दिवसीय भुवनेश्वर में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में भारत, यूके, यूरोपीय संघ और अन्य जी-20 देशों के कई सांसद, प्रतिष्ठित शिक्षाविद, उद्योगपति, सफल उद्यमी, यूथ आइकॉन, स्पोर्ट्स आइकॉन, पद्म पुरस्कार विजेता आदि भाग लेंगे.
आलोक कुमार चौधरी को मिला है राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
झारखंड के लिए यह गर्व का विषय है कि गढ़वा जिला से पहली बार राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त आलोक कुमार चौधरी को भी इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में एक स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में आलोक विभिन्न देश के युवाओं के बीच विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी पर अपना परामर्श प्रस्तुत करेंगे. जिससे भारत सहित इन सभी देश के युवाओं को लाभ प्राप्त हो सके.
आलोक देश के चुनिंदा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ में शामिल
ज्ञात हो कि लंबे समय से विज्ञान संचारक के रूप मे लगे हुए आलोक देश के उन चुनिंदा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ में शामिल हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन जैसे नवीन तकनीक में मास्टर इन टेक्नॉलजी की पढ़ाई पट्रोलियम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान से कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में अतिथि देश से संयुक्त राज्य अमेरिका के संसद सदस्य डॉ रॉबर्ट पिटेंगर और स्विट्जरलैंड के संसद सदस्य निकलॉस सैमुअल गुग्गेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
Also Read: जमशेदपुर हिंसा मामले में BJP नेता समेत 3 गिरफ्तार, वकील को हथकड़ी लगाए जाने का विरोध
कई लोग करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
वहीं, भारत से मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण और वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और सांसद डॉ अच्युत सामंत कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन में भारत सरकार के खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, भारत सरकार के युवा मामले सचिव मीता राजीवलोचन एवं KIIT भुवनेश्वर के कुलपति डॉ सस्मिता सामंत के नेतृत्व में किया जा रहा है.