37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IBA महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग में निकहत जरीन का धमाल, फाइनल में पहुंच सिल्वर मेडल किया पक्का

Nikhat Zareen Reached in Final of IBA World Boxing: भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन का आईबीए वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन जारी है. उन्होंने गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Nikhat Zareen Reached in Final of IBA World Boxing: भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंह चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को सेमीफाइनल में खेले गए मुकाबले में निकहत ने रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विनर बॉक्सर कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसियो को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. निकहत के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के झोली में सिल्वर मेडल अब पक्का हो गया है. हालांकि निकहत जिस तरह की फॉर्म में चल रही हैं. वैसे में पूरे देशवासियों को यही उम्मीद है कि वह गोल्ड पर अपना पंच जमाएंगी.

लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची निकहत जरीन

निकहत जरीन का लगातार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन जारी है. यह लगातार दूसरी बार है जब निकहत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. निकहत साल 2022 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विनर रही थीं. उन्होंने साल पिछली बार भी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. अब इस बार भी उनके फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस को उनसे गोल्ड की उम्मीद है.  

भारत के चार पदक पक्के

निकहत के अलावा  लवलीना (75 किग्रा) ने मोजाम्बिक की एडोसिंडा राडी ग्रामाने पर 5-0 से जीत हासिल की. हरियाणा की 22 वर्ष की नीतू रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय रहीं, उन्होंने दूसरे राउंड में आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हराया. इस तरह उन्होंने अपने और भारत के लिये कम से कम एक कांस्य पदक पक्का किया.

स्वीटी ने बेलारूस की विक्टोरिया को हराया

वहीं, टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रही स्वीटी ने अपनी शीर्ष वरीयता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 2018 कांस्य पदक विजेता बेलारूस की विक्टोरिया केबिकावा पर 5-0 से जीत हासिल कर विश्व चैम्पियनशिप का अपना दूसरा पदक पक्का किया. उन्होंने 2014 में रजत पदक जीता था. नीतू ने पूरी आक्रामकता के साथ खेलते हुए विरोधी पर जमकर घूंसे बरसाये. रैफरी ने मुकाबला रोककर नीतू के पक्ष में फैसला दिया. वहीं, निकहत का सामना अब सेमीफाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से होगा जो रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें