28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय: 28 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह, गोल्ड पर छात्राओं का कब्जा, इस तारीख करें रजिस्ट्रेशन

पटना यूनिवर्सिटी की ओर से 28 मार्च को वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में विगत दो सत्र 2019-21 व 2020-22 के स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा एवं पीएचडी के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.

पटना यूनिवर्सिटी की ओर से 28 मार्च को वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में विगत दो सत्र 2019-21 व 2020-22 के स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा एवं पीएचडी के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके लिए पीयू ने दोनों सत्र के गोल्ड मेडलिस्ट की लिस्ट भी जारी की है. दीक्षांत समारोह में एक जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2023 तक पास होने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. अलग-अलग 39 विषयों में 47 लड़कियां व 33 लड़के गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को 23 मार्च तक आवेदन करना है. जारी गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में अगर किसी विद्यार्थी को आपत्ति हो, तो वे 18 मार्च तक सूचित करें. दीक्षांत समारोह में आवेदन के लिए स्नातकोत्तर डिग्री एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों से 1200 रुपये कॉस्ट्यूम शुल्क ऑनलाइन जमा कर इंट्री कार्ड डाउनलोड करना होगा. वहीं पीएचडी के विद्यार्थियों को 1200 रुपये कॉस्ट्यूम व 700 रुपये डिग्री फीस जमा करना होगा. ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद विद्यार्थियों को 26 व 27 मार्च को विश्वविद्यालय की ओर से कॉस्ट्यूम प्रदान किया जायेगा.

फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज

हिंदी- मो आफताब रजा इंग्लिश- अंजलि संस्कृत- अनुज कुमार मैथिली- गीता झा बंगाली- रुबेल हक अरबी- रुहुल अमीन पर्शियन- जमशेल आलम उर्दू- अमन अहमद फिलोस्फी- सिमरन बालम सिंह एमजेएमसी- सारह फातिमा एमजेएमसी- सुमैया सिन्हा म्यूजिक- अर्चना भारती फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस इतिहास- प्रिया कुमारी पॉलिटिकल साइंस- अंकिता गोयल होम साइंस- सुभी कुमारी प्राचीन इतिहास- उर्वशी शर्मा सोशियोलॉजी- अपूर्वा राज इकोनॉमिक्स- बॉबी कुमारी साइकोलॉजी- मानसी सिंह भूगोल- नीतिश कुमार पीएम एंड आइआर- सिमरन कुमारी रुरल स्टडी- अंकिता कुमारी सोशल वर्क- शशांक वीमेंस स्टडी- नेहा सिंह लाइब्रेरी साइंस- श्वेता राज फैकल्टी ऑफ साइंस फिजिक्स- सदाशिव केमिस्ट्री – रचना रानी बॉटनी- रिया राज जियोलॉजी- विशाल कुमार मैथेमेटिक्स – अर्चना कुमारी स्टेटिस्टिक्स- शीतल कुमारी बायोकेमिस्ट्री- लालसा भारती बायोटेक्नोलॉजी- आशुतोष कुमार हर्बल केमिस्ट्री- काजल कुमारी एमसीए- शिवांशीप्रज्ञा फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एमकॉम – विवेदिता एमबीए- मीमांशा कुमारी फैकल्टी ऑफ लॉ एलएलएम- प्रशांत कुमार फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एमएड- अंजुमन अख्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें