28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस पार्ट 2, हत्या कर शव को 40 किलोमीटर शहर में घुमाया, पुलिस के सामने आरोपी ने किये कई खुलासे

देश की राजधानी में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही मामला सामने आया है. इस बार आरोपी ने अपने पार्टनर की हत्या कर उसके शव को पूरे शहर में 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा. फिलहाल आरोपी को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है.

Nikki Murder Case: पहले श्रद्धा मर्डर केस और उसके बाद निक्की मर्डर केस, देश की राजधानी में आये दिन ऐसे मामले आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में निक्की यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या के लिए साहिल गहलोत को पुलिस ने 5 दिनों की रिमांड पर भेजा है. बता दें साहिल, निक्की का लिव-इन पार्टनर है और बीते चार सालों से ये दोनों एक साथ रह रहे थे. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो आरोपी ने हत्या करने के लिए मोबाइल चार्जर के केबल का इस्तेमाल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो साहिल के परिवार वाले उन दोनों के साथ रहने से खुश नहीं थे और उन दोनों की शादी नहीं करवाना चाहते थे. केवल यही नहीं साहिल के परिवार ने 9 फरवरी को साहिल की मंगनी और 10 फरवरी को उसकी शादी की डेट्स तय कर दी थी.

आरोपी को 5 दिनों की रिमांड

निक्की यादव मर्डर केस मामले में मुख्य आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में साहिल की पेशी के दौरान बताया कि इसे अगले कुछ दिनों के अंदर कई जगहों पर लेकर जाना है. ये वहीं जगहें हैं जहां पर साहिल और निक्की हमेशा जाते रहते थे. बता दें पुलिस को अभी यह भी पता लगाना है कि साहिल निक्की की लाश को लेकर कहां-कहां गया था.

Also Read: Delhi: जानलेवा प्यार! प्रेमिका की हत्या कर रेफ्रिजरेटर में कर दिया बंद, उसी दिन दूसरी महिला से की शादी
40 किलोमीटर तक घुमाया शव

रिपोर्ट्स की अगर माने तो आरोपी ने सबसे पहले निक्की के गले को मोबाइल चार्जर के वायर से दबाया, गला दबाये जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी. बाद में निक्की की लाश को लेकर आरोपी शहर में करीबन 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा. दिल्ली पुलिस ने अदालत में इस बारे में बताते हुए कहा कि मामले से जुड़े जो भी सबूत सामने आये हैं उसी के आधार पर आरोपी साहिल गहलोत से पूछताछ करनी है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लाश को लेकर जिन रस्तों पर गया है उनके सीसीटीवी क्लिप्स को अभी खंगालना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें