नयी दिल्ली :वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी के एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वे के अनुसान पिछले माह भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां नरम रहीं. इससे संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र में नीतिगत सुधारों को गति देने की जरुरत है.
एचएसबी मार्केट परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक के अनुसार, अगस्त में भारत का सेवा क्षेत्र का सूचकांक 50.6 अक रहा जबकि जुलाई में यह 52.2 अंक था. यह संकेत देता है कि पिछले माह सेवा क्षेत्र में कारोबार का विस्तार तो हुआ पर विस्तार की रफ्तार जुलाई मुकाबले कम रही.
इस सूचकांक के 50 से उपर रहने के मतलब है कि वृद्धि हो रही है. एचएसबीसी के एशियायी आर्थिक अनुसंधान प्रभाग के सह प्रमुख फ्रेडरिक न्यूमैन ने कहा, ‘इस क्षेत्र को गति देने के लिए सुधार प्रक्रिया तेज करने की जरुरत है.’