20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के साथ गठबंधन पिता की वसीयत की तरह : महबूबा

श्रीनगर : भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए आगे बढने का संकेत देते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि उनके दिवंगत पिता मुफ्ती सईद का भगवा पार्टी के साथ गठबंधन करने का निर्णय उनके बच्चों के लिए एक वसीयत की तरह है जिसे अमल में लाना है, भले ही ऐसा करते […]

श्रीनगर : भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए आगे बढने का संकेत देते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि उनके दिवंगत पिता मुफ्ती सईद का भगवा पार्टी के साथ गठबंधन करने का निर्णय उनके बच्चों के लिए एक वसीयत की तरह है जिसे अमल में लाना है, भले ही ऐसा करते हुए वे मिट जाएं.

उनके पिता का भाजपा से गठबंधन करने का निर्णय ‘पत्थर की लकीर’ है और ‘‘मैं उनके निर्णय को निभाउंगी’. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा गठबंधन के एजेंडा को लागू करने में प्रगति जम्मू कश्मीर सरकार के गठन की पूर्व शर्त है. राज्य में आठ जनवरी से राज्यपाल शासन लागू है.
‘‘मेरे लिए मेरे पिता का निर्णय पत्थर की लकीर है किन्तु जो गठबंधन का एजेंडा (उनके पिता एवं भाजपा) उन्होंने तय किया था वह भी बहुत महत्वपूर्ण है बिल्कुल मुफ्ती साहब के शब्दों की तरह.” महबूबा ने कहा कि वह अपने पिता के निर्णय का सम्मान करती हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पिता का निर्णय सदैव राज्य के लोगों के हित में हुआ करता था.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बात स्पष्ट करना चहती हूं कि यह (भाजपा के साथ गठबंधन) निर्णय सईद द्वारा लिया गया था और मैं इसका स्वागत करती हूं. यदि कोई पिता अपने बच्चों के लिए वसीयत करता है तो उसे पूरा करना उनकी जिम्मेदारी होती है भले ही वह ऐसा करते समय मिट जाएं.” बहरहाल महबूबा ने यह भी कहा कि निर्णय का एक अन्य पहलू दोनों दलों के बीच गठबंधन के एजेंडा के क्रियान्वयन के जरिये राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाना है.
उन्होंने कहा, ‘‘सईद का भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने तथा केंद्र की सरकार के साथ हाथ मिलाने का निर्णय जम्मू कश्मीर के लोगों, राज्य की एकता को कायम रखने तथा शांति एवं विकास के लिए था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें