अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं. आज से शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी सोमवार को ही गुजरात पहुंचे. वे आठवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के पहले पीएम मोदी आज सुबह अपनी मां से मिलने पहुंचे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि योग छोड़कर मां से मिलने गया. सुबह होने से पहले उनके साथ नाश्ता ग्रहण किया. मां के साथ अच्छा समय बिताने का एक बार फिर मौका मिला.
मैं अपनी माँ के साथ रहता हूँ, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूँ लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता https://t.co/CT243GCiaC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2017
इस खबर के बाद पीएम मोदी पर आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ताना मारा. उन्होंने ट्विटर पर दो ट्विट किया. केजरीवाल ने लिखा कि मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता…. मैं मां को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता…
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी मां और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए. पीएम आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए….
आपको बता दें कि अपने गुजरात दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. रेलवे स्टेशन पर 250 करोड़ की लागत से 300 कमरों की फाइव स्टार होटल बनाया जायेगा.
Skipped Yoga & went to meet mother. Before dawn had breakfast with her. Was great spending time together.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2017
हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी माँ और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए। PM आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए https://t.co/CT243GTTzc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2017