27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ पुलिस को सौंपा

मेराल: गढ़वा-चिनिया मार्ग पर डड़टूटी नाला के पास शुक्रवार की रात लूटपाट कर रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने मिलकर धर दबोचा़ लुटेरों के पास से एक 315 बोर का पिस्तौल तथा एक टेंपो (जेएच 14डी-1465) भी ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया़ यद्यपि इस दौरान लूटपाट में शामिल दो लुटेरे मौके से भागने […]

मेराल: गढ़वा-चिनिया मार्ग पर डड़टूटी नाला के पास शुक्रवार की रात लूटपाट कर रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने मिलकर धर दबोचा़ लुटेरों के पास से एक 315 बोर का पिस्तौल तथा एक टेंपो (जेएच 14डी-1465) भी ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया़ यद्यपि इस दौरान लूटपाट में शामिल दो लुटेरे मौके से भागने में सफल रहे़.

बाद में सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को अपने कब्जे में लेते हुए पिस्तौल व टेंपो को भी जब्त कर लिया़ पकड़े गये लुटेरों में कोरवाडीह निवासी सिराजुद्दीन अंसारी का पुत्र सद्दीक अंसारी व बघौता गांव निवासी नेयाजुद्दीन अंसारी का पुत्र नूरे आलम अंसारी के नाम शामिल हैं.

जबकि फरार लुटेरों की भी पहचान कर ली है़ उनमें कोरवाडीह के रामकुंवर चौधरी का पुत्र अखिलेश चौधरी एवं निजामुद्दीन अंसारी का पुत्र मुबारक अंसारी का नाम शामिल है. समाचार के अनुसार शुक्रवार की रात चामा गांव निवासी मुसलिम अंसारी से चिनिया से गढ़वा लौटने के दौरान डड़टूटी नाला के पास चार लोगों ने मिलकर पिस्तौल के बल पर 35 हजार रूपये लूट लिया था़ लूट के शिकार मुसलिम अंसारी ने आगे जाकर इसकी जानकारी चामा एवं कल्याणपुर के लोगों को दी़ ग्रामीणों ने एकजुट होकर घटनास्थल पर पहुंचकर चारों लुटेरों को घेरने का प्रयास किया़ लेकिन इस दौरान दो लुटेरे भागने में सफल रहे़.


जबकि दो लुटेरों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ लिया़ सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुबह छह बजे चामा पहुंचकर लुटेरों एवं उनके हथियार व टेंपो को अपने कब्जे में लिया.
पहले से आरोपी हैं लुटेरे
पुलिस के मुताबिक गढ़वा थाना के बघौता गांव निवासी नूरे आलम अंसारी पहले से लूट कांड का आरोपी रहा है़ वह लगमा यूरिया नदी पर लूट की घटना को अंजाम दिया था़ जबकि दूसरा आरोपी अखिलेश चौधरी संगबरिया निवासी डॉ अनिल साव से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है़ पुलिस पकड़े गये दोनों लुटेरों से पूछताछ कर रही है तथा अन्य दो लुटेरों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें