28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़क पर उतर की आगजनी, आक्रोश मार्च निकाला

बिहार राज्य आवास बोर्ड की निर्गत नोटिस के खिलाफ छेड़ा है आंदोलन पटना सिटी : बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से नोटिस दिया गया, जिसमें 12 दिसंबर तक फ्लैट को खाली कर चाबी बोर्ड को सौंप देने को कहा गया है. इसके बाद बल पूर्वक हटाया जायेगा. इस नोटिस के खिलाफ बीते पांच दिसंबर […]

बिहार राज्य आवास बोर्ड की निर्गत नोटिस के खिलाफ छेड़ा है आंदोलन
पटना सिटी : बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से नोटिस दिया गया, जिसमें 12 दिसंबर तक फ्लैट को खाली कर चाबी बोर्ड को सौंप देने को कहा गया है. इसके बाद बल पूर्वक हटाया जायेगा.
इस नोटिस के खिलाफ बीते पांच दिसंबर से आवास बोर्ड की भूतनाथ रोड स्थित कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन आरंभ किया गया है. सात दिनों से आंदोलन पर उतरे बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी संघर्ष मोरचा के नेताओं ने सोमवार को भी आक्रोश मार्च निकाला व आगजनी कर सड़क जाम किया. जाम स्थल पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह मामला अब संसद में गूंजेगा.
सांसद ने कहा कि गरीब विरोधी सरकार ढाई व तीन दशक से रह रहे लोगों को जबरन बेघर करना चाहती है. इसी के खिलाफ धरना से आक्रोश मार्च निकाला. जो बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, एलआईजी कॉलोनी, एमआईजी कॉलोनी समेत अन्य मार्गों का भ्रमण कर भूतनाथ रोड स्थित कार्यालय पहुंची, जहां कार्यालय के बाहर आगजनी कर रास्ता रोका गया.
इसी बीच दोपहर लगभग एक बजे धरनार्थियों का दल भूतनाथ हनुमान मंदिर के पास पहुंच गया. जहां पर टायर जला आगजनी करते हुए रास्ता रोक दिया. सड़क जाम किये लोगों का कहना है कि वो इस फ्लैट में 25 वर्षों से रह रहे है. ऐसे में फ्लैट का आवंटन उनके नाम से कर दिया जाये. इसके एवज में उस समय के पुराने दर से तीन गुणा राशि वो आवास बोर्ड को भुगतान करने के लिए तैयार है. इसी बीच सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे और कहा कि संघर्ष में आपके साथ है.
धरना की अगुआयी मोरचा के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा व सचिव हीरा सिंह कर रहे थे. आंदोलनकर्मियों की पीड़ा सुनने पार्षद पूनम शर्मा भी पहुंची. आंदोलन में अजय मिश्र, रामराज यादव, पूर्व पार्षद चंद्रशेखर कुमार उर्फ लालदहीन, रवि यादव, रिपुसुदन कुमार, प्रमोद सिंह, विभा देवी, अनिता देवी, ममता सिंह व चंद्रमा पाठक के साथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह,महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, एजाज अहमद, जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, निरंजन यादव, गौतम आनंद समेत अन्य दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे.
हालांकि सड़क जाम व हंगामा की सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थाना की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा मामले को शांत कराया. इस दरम्यान पुलिस से भी लोगों की कहासुनी हुई. बताते चले कि निर्गत नोटिस की मियाद मंगलवार को पूर्ण हो जायेगी. आंदोलनकारियों ने बताया कि उनका संघर्ष मांगे माने जाने तक कायम रहेगा.
बोले कार्यपालक अभियंता
आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि इन लोगों को नोटिस निर्गत किया गया है. इन लोगों की जो भी मांगे है, उसे उच्चाधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए भेजा गया है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें