27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 % ट्रेनें देरी से पहुंचती हैं रांची, ये हैं सबसे विलंब पहुंचने वाली टॉप पांच ट्रेनें

रेल यात्री ऐप ने रांची रेल मंडल की ट्रेनों के परिचालन अवधि का अध्ययन कर जारी की रिपोर्ट रांची: आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12874) रांची रेल मंडल में विलंब से चलने वाली पांच ट्रेनों में सबसे ऊपर है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से औसतन 20 घंटे की देरी से रांची […]

रेल यात्री ऐप ने रांची रेल मंडल की ट्रेनों के परिचालन अवधि का अध्ययन कर जारी की रिपोर्ट

रांची: आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12874) रांची रेल मंडल में विलंब से चलने वाली पांच ट्रेनों में सबसे ऊपर है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से औसतन 20 घंटे की देरी से रांची पहुंचती है.

रांची रेल मंडल में देरी से चलनेवाली चार अन्य ट्रेनों में आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12818), अजमेर-रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस (18632), नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस (12878) और पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस (18621) शामिल हैं. ट्रेनों के परिचालन को लेकर यह आंकड़ा ट्रेवल एप ‘रेल यात्री’ की ओर से जारी की गयी है.

जारी की गयी है रिपोर्ट

एेप संचालित करनेवाली कंपनी ने पिछले तीन महीनों के अध्ययन के आधार पर रांची रेल मंडल में चलनेवाली ट्रेनों के परिचालन अवधि (पहले स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक) की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न राज्यों से रांची आनेवाली 30 प्रतिशत ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देर से पहुंचती हैं.

हालांकि, कुछ ऐसी ट्रेने में भी हैं, जो निर्धारित समय के आसपास रांची पहुंच जाती हैं. इनमें नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (12454), चोपन-रांची एक्सप्रेस (18614), नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस वाया बोकारो (12440), वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13404) शामिल हैं.

सबसे विलंब से रांची पहुंचने वाली टॉप पांच ट्रेनें

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम विलंब

12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 20:50 घंटे

12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 12:00 घंटे

18632 अजमेर-रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस 10:50 घंटे

12878 नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 08:00 घंटे

18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस 06:00 घंटे

टॉप पांच ट्रेनें जो समय पर पहुंचती हैं

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम सबसे कम विलंब

12454 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 8 मिनट

18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस 11 मिनट

12440 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 13 मिनट

18612 वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मिनट

13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस 19 मिनट

झारखंड की राजधानी रांची औद्योगिक शहर के रूप में भी जानी जाती है. यहां ट्रेन विलंब होने से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है. ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सबसे अधिक विलंब से रांची पहुंचने वाली ट्रेन है.

फ्रोरिना सोरेन, प्रवक्ता, रेल यात्री

किसी निजी एजेंसी ने ट्रेनों के विलंब पर क्या रिपोर्ट दी है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. जो ट्रेनें विलंब से आ रही हैं, उनके समय पर गंतव्य तक पहुंचने के लिए निश्चित रूप से रेलवे पूरा ध्यान दे रहा है. रेलवे की प्राथमिकता सुरक्षा व समयबद्धता है.

अवनीश, सीनियर डीसीएम, रांची रेल मंडल

पावर ब्‍लॉक के कारण आज रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कुछ का समय भी बदलेगा

रांची : रांची-मुरी रेल खंड के नामकुम- टाटीसिलवे के बीच लो हाइट सब-वे बनाने कि लिए हरी झंडी मिल गयी है. इसके लिए शनिवार को छह घंटे का पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है.

पावर ब्लॉक एलेप्पी-धनबाद एक्स. ट्रेन नंबर 13352 के गुजरने के बाद से शुरू होगा. वहीं बोकारो-रांची-बोकारो, राउरकेला-झारसुगड़ा ट्रेन, हटिया-खड़गपुर, रांची-बांकुड़ा पैसेंजर, टाटा-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि पटना-रांची जन शताब्दी रांची से शाम 5.00 बजे जायेगी. रांची-जयनगर शाम चार बजे के बजाय शाम पांच बजे रांची से खुलेगी. धनबाद-एलेप्पी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 35 मिनट विलंब से खुलेगी. कुछ मालगाड़ी को रोका जायेगा वहीं कुछ को डाइवर्ट किया जायेगा.

रांची-जयनगर ट्रेन में 22 से अतिरिक्त कोच

रांची. रांची जयनगर एक्सप्रेस में लोगों की सुविधा बढ़ेगी. ट्रेन में 22 मई से एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं, बाबाधाम एक्सप्रेस में एक सीटिंग एसी कोच 13 जून से लगने की संभावना है.

ट्रैक का काम पूरा, हटिया-ओरगा रेल लाइन पर 105 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

रांची : हटिया-ओरगा रेल लाइन में कई माह से चल रहा ट्रैक मरम्मत का काम शुक्रवार को पूरा हो गया. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि करीब 40 किमी की रेल लाइन का नवीकरण किया गया है. इससे ट्रेनों की स्पीड अब 95 से बढ़कर 105 किमी प्रतिघंटा हो जायेगी. मालूम हो कि हटिया-राउरकेला सेक्शन में प्रतिदिन कुल 33 ट्रेनों का परिचालन होता है. इसमें 13 पैसेंजर ट्रेनों और 20 मालगाड़ियों का आना-जाना होता है.

पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का हटिया-पटना एक्सप्रेस में विलय

रांची : पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (18698/97) का विलय हटिया-पटना एक्सप्रेस (18626/25) में कर दिया गया है. अब यह हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (18626/25) के नाम से जाना जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक नयी व्यवस्था 13 जून से प्रभावी मानी जायेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18626 हटिया से पटना की समय सारणी व ठहराव में और ट्रेन संख्या 18625 तारेगाना से हटिया के बीच समय सारणी व ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. वर्तमान में चल रहे एसी चेयर कार की जगह अब एक एसी-3 की बोगी लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें