28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A लांच : महंगे फीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन, जानें

नयी दिल्ली : चीन का ऐपल कही जानेवाली कंपनी शाओमी ने मंगलवार को अपने रेडमी सिरीज के दो नये स्मार्टफोन- Redmi 6 और Redmi 6A लांच किये. इनमें रेडमी 6 को रेडमी 5 का अपग्रेड वेरिएंट बताया जा रहा है. हैंडसेट को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में […]

नयी दिल्ली : चीन का ऐपल कही जानेवाली कंपनी शाओमी ने मंगलवार को अपने रेडमी सिरीज के दो नये स्मार्टफोन- Redmi 6 और Redmi 6A लांच किये. इनमें रेडमी 6 को रेडमी 5 का अपग्रेड वेरिएंट बताया जा रहा है.

हैंडसेट को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. वहीं, रेडमी 6 के अलावा शाओमी ने किफायती स्मार्टफोन रेडमी 6ए भी पेश किया. रेडमी 6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

रेडमी 6 और 6ए स्मार्टफोन्स की बिक्री चीन में 15 जून से शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि महंगे फीचर्सवाले इन सस्ते स्मार्टफोन्स कीइस सिरीज को भी जल्द ही भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा.

Redmi 6 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.45 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • प्रोसेसर – 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1 Oreo
  • रैम – 3/4 जीबी
  • स्टोरेज – 32/64 जीबी
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता – 3000mAh
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक है.

Redmi 6A के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.45 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • प्रोसेसर – 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1 Oreo
  • रैम – 2 जीबी
  • स्टोरेज – 16 जीबी
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता – 3000mAh
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक है.

रेडमी 6 सिरीज में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है और इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है. नया एंट्री-लेवल एंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 10 पर चलता है. इसके अलावा, दोनों फोन में शाओमी का वर्चुअल असिस्टेंट Xiao का सपोर्ट मिलेगा.

इन हैंडसेट्स की कीमत की बात करें, तो शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (लगभग 8,500 रुपये) रखी गयी है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 999 चीनी युआन (लगभग 10,500 रुपये) में मिलेगा. वहीं, रेडमी 6ए को 599 चीनी युआन (लगभग 6,300 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें