27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Run for Ayurved : धन्वंतरि जयंती पर झारखंड में मना आयुर्वेद दिवस, डॉक्टर हुए सम्मानित

रांची : धन्वंतरि जयंती पर झारखंड की राजधानी रांची में ‘रन फॉर आयुर्वेद’ का आयोजन किया. क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (पटना) एवं आयुष निदेशालय (झारखंड) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार सुबह आठ बजे जिला आयुष भवन (रांची) से नेपाल हाउस तक ‘रन फॉर आयुर्वेद’ का आयोजन किया […]

रांची : धन्वंतरि जयंती पर झारखंड की राजधानी रांची में ‘रन फॉर आयुर्वेद’ का आयोजन किया. क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (पटना) एवं आयुष निदेशालय (झारखंड) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

सोमवार सुबह आठ बजे जिला आयुष भवन (रांची) से नेपाल हाउस तक ‘रन फॉर आयुर्वेद’ का आयोजन किया गया. इसमें जिला के सभी आयुष चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों के अलावा बीएमपी स्कूल डोरंडा के छात्रों ने भी शिरकत की.

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयुष निदेशालय नामकुम में धन्वंतरि पूजन के बाद राज्य के जाने-माने चिकित्सकों डॉ सुदामा प्रसाद, डॉ शिवानंद पांडेय, डॉ शंभू शर्मा, डॉ अरविंद तिवारी, डॉ मधुसूदन मिश्र (सिल्ली) को स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव ब्रजमोहन मिश्र ने सम्मानित किया गया.

सम्मानित किये गये डॉक्टरों को अंगवस्त्र और औषधीय पौधा दिया गया. इस अवसर पर डॉ मुकुल कुमार दीक्षित, डॉ अशोक पासवान, डॉ साकेत कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार पाठक, डॉ नरेंद्र तिवारी, डॉ सतीश तिवारी, डॉ अनुज मंडल, डॉ सच्चिदानंद सिंह व अन्य मौजूद थे.

कार्यक्रम के अंत में आयुष निदेशालय की उपनिदेशक डॉ मीरा चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें