27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गंगतोक : सिक्किम में बुधवार को लगातार दो घंटे तक हुई भीषण बर्फबारी, सेना ने बर्फ के तूफान में फंसे 150 पर्यटकों को बचाया

गंगतोक : उत्तर सिक्किम की लाचुंग घाटी में भारतीय सेना ने 150 पर्यटकों को अपनी जान पर खेलकर बचाया है. सिक्किम में बुधवार को लगातार दो घंटे तक भीषण बर्फबारी हुई, जिसके चलते लाचुंग घाटी में घूमने गये पर्यटक वहीं फंस गये. इसके बाद भारतीय सेना ने बचाव अभियान चलाया. लाचुंग उत्तरी सिक्किम का एक […]

गंगतोक : उत्तर सिक्किम की लाचुंग घाटी में भारतीय सेना ने 150 पर्यटकों को अपनी जान पर खेलकर बचाया है. सिक्किम में बुधवार को लगातार दो घंटे तक भीषण बर्फबारी हुई, जिसके चलते लाचुंग घाटी में घूमने गये पर्यटक वहीं फंस गये. इसके बाद भारतीय सेना ने बचाव अभियान चलाया. लाचुंग उत्तरी सिक्किम का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है.
बुधवार को बड़ी संख्या में पर्यटक इस घाटी में बर्फ का मजा उठाने गये थे, लेकिन अचानक बर्फ का तूफान आ गया. इसके बाद सेना ने तुरंत क्विक रिएक्शन टीम तैयार करके बचाव का कार्य शुरू किया. सेना ने पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान कीं.
सेना के मुताबिक, इस क्षेत्र में और भी पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए सेना अगले कई घंटों तक ऑपरेशन जारी रखेगी. बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर को भी सेना ने नाथुला क्षेत्र में फंसे 3000 से अधिक पर्यटकों को बाहर निकाला था.
लाचुंग घाटी क्षेत्र का तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे है और पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए भारतीय सेना ने उन्हें अपने स्लीपिंग बैग और बिस्तर भी दिये हैं. वहीं जवानों को खुद टेंट के बाहर रात काटनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें