32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दूल्हे के वाहन पर हमला, लूट

दुस्साहस. बरात पर छोटका टेघड़ा बाजार में हमला दूल्हे व उसके वाहन के चालक की धुनाई कर हमलावरों ने लूटे अाभूषण महाराजगंज : गोपालगंज से स्थानीय थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोले में आ रही एक बरात पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. थाना क्षेत्र के छोटका टेघड़ा बाजार में असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के […]

दुस्साहस. बरात पर छोटका टेघड़ा बाजार में हमला

दूल्हे व उसके वाहन के चालक की धुनाई कर हमलावरों ने लूटे अाभूषण
महाराजगंज : गोपालगंज से स्थानीय थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोले में आ रही एक बरात पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. थाना क्षेत्र के छोटका टेघड़ा बाजार में असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के वाहन को रोक कर मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने ठोकर मार कर भागने का आरोप लगाते हुए वाहन के चालक की पिटाई शुरू कर दी. यह देख दूल्हा भी बीच बचाव करने पहुंचा. हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूल्हे का सिर फूट गया.
कार में सवार तीन महिलाओं को भी हल्की चोटें आयीं. सभी का प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में हुआ. इधर चालक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. मालूम हो कि बुधवार की रात गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवालिया गांव से राम जनक प्रसाद के पुत्र संतोष प्रसाद की बरात महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के उपाध्याय टोले के राजेंद्र प्रसाद के घर आ रही थी. गौरतलब हो कि राजेंद्र प्रसाद ने अपनी पुत्री रजनी कुमारी की शादी संतोष से तय की थी. अभी दूल्हे का वाहन छोटका तेघड़ा बाजार पर पहुंचा ही था कि असामाजिक तत्वों ने रोक लिया.
इसके बाद दूल्हे की मारुति कार पर लाठी-डंडे से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. यह देख चालक ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. बीच-बचाव कर रहे दूल्हे को भी यह कहते हुए पीट दिया कि धक्का देकर भाग रहा था. इस घटना में दूल्हे का सिर फूट गया. वहीं, कार में सवार महिलाओं को हल्की चोटें आयीं. इसके बाद हमलावर कार में बक्से में रखे गये डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर चलते बने. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पर लाया गया,
जहां से चालक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, दूल्हे के सिर की मरहम पट्टी हुई. महिलाओं का भी प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, दारोगा कौशर अली, मुरारी सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी की फिराक में जुट गये.
इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन को लेकर थाने चले आये.
असामाजिक तत्वों की पिटाई से चालक घायल, रेफर
इलाज कराने के बाद पहुंचे दूल्हे ने निभायी शादी की रस्म
महाराजगंज थाना क्षेत्र के छोटका तेघड़ा बाजार पर असामाजिक तत्वों के हमले में घायल दूल्हा गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवालिया गांव से राम जनक प्रसाद के पुत्र संतोष प्रसाद ने फूटे सिर की मरहम पट्टी करवायी. इसके बाद शादी करने के लिए दूसरे वाहन से सवार होकर थाना क्षेत्र की कसदेवरा पंचायत के उपाध्याय टोला गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के घर पहुंचे. इसके बाद राजेंद्र ने अपनी पुत्री रजनी कुमारी के साथ शादी की सारी रस्म अदा की. इस घटना के बाद बराती-सराती के चेहरे से शादी की सारी खुशियां काफूर हो चुकी थी. सभी लोग सिर्फ शादी की रस्म निभाने में मशगूल थे. वहीं लोगों ने दूल्हे के साहस की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें