32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कालाजार वार्ड में संसाधन नहीं, परेशानी

वार्ड में टूटे और बेकार पड़े बिना गद्दे के बेड शेखपुरा : पिछले एक पखवारे से कालाजार को लेकर जहां स्वास्थ्य महकमा में खलबली मची है. वही कोसरा गांव में लगातार कालाजार से पीड़ित मरीजों की संख्या अब तक 15 बतायी जा रही है. लेकिन कालाजार का तेजी से पांव पसारने की स्थिति में स्वास्थ्य […]

वार्ड में टूटे और बेकार पड़े बिना गद्दे के बेड

शेखपुरा : पिछले एक पखवारे से कालाजार को लेकर जहां स्वास्थ्य महकमा में खलबली मची है. वही कोसरा गांव में लगातार कालाजार से पीड़ित मरीजों की संख्या अब तक 15 बतायी जा रही है. लेकिन कालाजार का तेजी से पांव पसारने की स्थिति में स्वास्थ्य महकमे की तैयारी का बुरा हाल है. मंगलवार को इलाज के लिए भरती कराये मुस्कान कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस वार्ड में मरीजों को रखा गया है, उस वार्ड में टूटे और बेकार पड़े बिना गद्दे के बेड भी पड़े हुए हैं. मरीजों को फिलहाल इलाज के लिए कालाजार और जेइ वार्ड में रखा गया है. इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ बिरेंद्र प्रसाद ने बताया कि
मरीजों के साथ एक परिजन के लिए भी यहां भोजन का प्रावधान अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किया जाना है. लेकिन फिलहाल बेड के अभाव के कारण इलाज के दौरान मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड के इस स्थिति को लेकर सिविल सर्जन को अवगत कराया जायेगा . साथ ही, सुधार की दिशा में पहल कदमी की जायेगी. इधर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में व्यवस्था में पड़े बेड की मरम्मती को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही वार्डो में बेडों की मरम्मती और गद्दे की खरीद की दिशा में भी कागजी कार्रवाई की जा रही है. निकट भविष्य में इन सारी असुविधाओं को दूर कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें