26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सरकार की स्थानीय नीति से झारखंडी युवा संकट में

विराेध. बुद्धिजीवी मंच की बैठक में बोले सुदेश महतो राज्य सरकार के घटक दलों में से एक आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करते हुए फिर कहा है कि इससे राज्य के युवाओं को नुकसान होगा. उन्होंने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का भी विरोध किया. रांची […]

विराेध. बुद्धिजीवी मंच की बैठक में बोले सुदेश महतो
राज्य सरकार के घटक दलों में से एक आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करते हुए फिर कहा है कि इससे राज्य के युवाओं को नुकसान होगा. उन्होंने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का भी विरोध किया.
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि सरकार की स्थानीय नीति से आदिवासी-मूलवासी, दलित व पिछड़े वर्ग के युवाओं पर संकट के बादल है़ं हाल के दिनों में सरकार ने तीन बड़े फैसले लिए हैं. इनमें स्थानीय नीति की घोषणा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का अध्यादेश व अनुसूचित क्षेत्रों में जिला स्तरीय नियुक्तियों में स्थानीय काे आरक्षण देना शामिल है़
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासी व मूलवासी के सामने गंभीर संकट है़ श्री महतो गुरुवार को अपने आवास पर आजसू बुद्धिजीवी मंच की आयोजित रांची जिला स्तरीय बैठक में बोल रहे थे. श्री महतो ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार विचार है़
ऐसी परस्थिति में हमारे बुद्धिजीवियों की भूमिका अहम है़ बैठक में पार्टी अध्यक्ष ने बुद्धिजीवी मंच काे प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक 30 सितंबर तक सम्मेलन कराने का लक्ष्य दिया़ बैठक में डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि जो एक्ट अंगरेजों द्वारा बनाया गया था, वह सिर्फ नौकरी पाने व कल कारखाने लगाने के लिए नहीं था़ यह एक्ट यहां के आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व, संस्कृति व पहचान को बचाने रखने के लिए बनाया गया था़
अगर एक्ट में बदलाव होता है, तो यहां के आदिवासी-मूलवासी की पहचान नष्ट हो जायेगी़ बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, बी के चांद, जे एन सिंह, डॉ यूसी मेहता, पूर्व कुलपति शीन अख्तर, डोमन सिंह मुंडा, विनय भरत, राजेंद्र मेहता, अरविंद कुमार, अंचल किंगर, लंबोदर महतो, रामनंदन महतो, कर्नल विजय यादव, फलिंदर महतो, राम किशुन महतो आदि मौजूद थे़
आज भोगनाडीह जायेंगे सुदेश
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शुक्रवार को सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह जायेंगे़ श्री महतो सिदो-कान्हू के वशंज से मिलेंगे़ आभार अर्पण यात्रा के तहत आजसू नेता सिदो-कान्हू के घर पहुंचेंगे़ मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य डॉ देवशरण भगत भी मौजूद रहेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें