32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची जिला: बनने थे 8559 आवास, बने सिर्फ 233

रांची: रांची जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. आलम यह है कि अभी तक मात्र 3 फीसदी ही काम पूरे हुए हैं. इस योजना के तहत रांची को कुल 8559 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे 15 नवंबर तक पूरा करना है. परंतु रांची जिला में मात्र 233 […]

रांची: रांची जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. आलम यह है कि अभी तक मात्र 3 फीसदी ही काम पूरे हुए हैं. इस योजना के तहत रांची को कुल 8559 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे 15 नवंबर तक पूरा करना है. परंतु रांची जिला में मात्र 233 आवास ही बने हैं. हैरत की बात ताे यह है कि इटकी प्रखंड में अब तक खाता भी नहीं खुल पाया है.

जबकि, खलारी व लापुंग प्रखंड में मात्र एक-एक आवास ही पूरे हुए हैं. इटकी में 233 आवास बनाये जाने हैं. वहीं, खलारी में 105 व लापुंग में 193 आवास बनने हैं. जबकि, अनगड़ा, बुंडू, नगड़ी व नामकुम में भी स्थिति बेहतर नहीं है. इन प्रखंडों में भी आवास निर्माण का आंकड़ा दहाई अंक भी नहीं पहुंच पाया है. वो भी तब जबकि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पिछले दिनों बैठक कर आदेश दिया है कि 15 नवंबर को राज्य दो लाख लोगों का गृह प्रवेश किया जाना है.

प्रखंडवार विवरण इस प्रकार है
प्रखंड का नाम लक्ष्य कितने बने
अनगड़ा 580 5
बेड़ो 1567 14
बुंडू 632 7
बुढ़मू 775 25
चान्हो 661 24
इटकी 233 00
कांके 373 30
खलारी 105 01
लापुंग 193 01
मांडर 158 09
नगड़ी 347 06
नामकुम 157 04
ओरमांझी 288 53
राहे 148 05
रातू 200 12
सिल्ली 1154 07
साेनाहातु 193 21
तमाड़ 795 09
काम धीमा है. रांची में 15 नवंबर के पहले लगभग 6 हजार आवास निर्माण का कार्य पूरा करने का प्रयास होगा. कुछ जगहों पर काम देर से शुरू हुआ. मेटेरियल सही तरीके से नहीं मिलने की वजह से सेंटरिंग का कार्य भी प्रभावित रहा.
शशिरंजन, डीडीसी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें