28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीतीश ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ितों के बीच राहत एवं बचाव चलाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. प्रथम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा एवं गंडक क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित जिलों यथा वैशाली, मोतिहारी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और सारण […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ितों के बीच राहत एवं बचाव चलाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. प्रथम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा एवं गंडक क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित जिलों यथा वैशाली, मोतिहारी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और सारण जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और गंडक नदी क्षेत्र में नेपाल में अतिवृष्टि होने के कारण बढ़े जल प्रवाह का मुआयना किया.

सीमांचल की स्थिति भी देखी सीएम ने

दूसरे चरण में बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करने के लिये नीतीश ने भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज का दौरा किया. महानंदा, कनकई, रेतुआ, परमान, मेची, बकरा आदि नदियों में नेपाल की ओर से काफी मात्रा में जल प्रवाह होने के कारण इन सभी जिलों में जल का काफी प्रवाह है, जिससे लगभग 25 लाख की आबादी प्रभावित है तथा बाढ़ के पानी से ग्रामीण सड़कों के कट जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है.

नेपाल में भारी बारिश से पड़ा है प्रभाव

उल्लेखनीय है कि नेपाल स्थित जल संग्रहण क्षेत्र में एक हजार मिमी से अतिवृष्टि होने के कारण जल प्लावन हुआ है. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्डा स्थित सभाकक्ष में बाढ़ की स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को अविलंब सूखा राशन एवं जहां पके हुये भोजन की व्यवस्था की जा सकती है, वहॉ सामूहिक किचेन चलाकर पका पकाया भोजन बाढ़ प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराया जाये.

सीएम ने दिये अधिकारियों को सख्त निर्देश

नीतीश ने निर्देश दिया कि जिन गांवों का सम्पर्क टूट गया है, उन सभी गांवों में नाव के माध्यम से तत्काल संपर्क स्थापित कराया जाय और इन सभी जिलों में उपलब्ध एन0डी0आर0एफ0 अथवा एस0डी0आर0एफ0 के माध्यम से राहत का वितरण सुनिश्चित कराया जाये. साथ ही बीमार एवं अस्वस्थ लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी बाढ़ प्रभावित लोगों का सर्वेक्षण अविलंब सुनिश्चित कराया जाये ताकि उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप विभिन्न तरह का अनुदान उपलब्ध कराया जा सके.

बिजली संचरण पर ध्यान देने का निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन भी अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाये. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इन जिलों में दो सौ से अधिक राहत केंद्र चलाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने वहां स्वच्छता एवं अच्छे भोजन का प्रबंध किये जाने का निर्देश दिया. बाढ़ के कारण मानव एवं पशु दवा की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़ के कारण बिजली के संचरण पर पर्याप्त अनुश्रवण रखने का निर्देश दिया ताकि तार टूटने या स्पर्शाघात से कोई घटना न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें