28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाहन चलाते वक्त बरतें सावधानी

सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित लोगों को किया गया जागरूक वाहन चलाते वक्त गति सीमा का रखें ध्यान महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर स्थित किसान भवन में सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि […]

सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

लोगों को किया गया जागरूक
वाहन चलाते वक्त गति सीमा का रखें ध्यान
महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर स्थित किसान भवन में सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि सुरक्षा एक स्लोक नहीं है, जीने का रास्ता है. उन्होंने वाहन चलाने और साथ बैठने वालों को निश्चित रूप से हेलमेट पहनने की अपील की. उन्होंने ऑटो चालकों को निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाने, सड़क पर गलत साइड से यात्री को नहीं उतारने,
गति सीमा में गाड़ी चलाने, नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाने का निर्देश दिया. डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने यातायात संकेतों व नियमों का पालन, सभी प्रकार के वाहन चालकों को निश्चित रूप से करना आवश्यक है. कहा कि जेब्रा क्रॉसिंग, घुमावदार मोड़ विद्यालय आदि जगहों पर वाहनों की गति धीमी रखने का निर्देश दिया. बीडीओ पूर्णिमा कुमारी, सीओ रोहित सिन्हा, थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को कई जानकारियां दी. इस मौके पर महेंद्र सिंह, प्रभारी महिला प्रसार पदाधिकारी जिन्नत परवीन, प्रखंड सह अंचल के कर्मी, विद्यालय के शिक्षक, स्कूली बच्चे, ऑटो चालक सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें