36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाक : भेदभाव का शिकार हुआ हिंदू पत्रकार, अलग ग्लास में पानी पीने को किया गया मजबूर

भाषा कराची : पाकिस्तान में सरकार संचालित समाचार एजेंसी में एक हिंदू संवाददाता को अलग ग्लास में पानी पीने को मजबूर किया गया और उसकी जाति-धर्म जानने के बाद उनके सहयोगियों ने अपने कार्यस्थल पर दूसरे मुसलमान कर्मचारियों के साथ बरतन साझा करने पर रोक लगा दिया. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान […]

भाषा

कराची : पाकिस्तान में सरकार संचालित समाचार एजेंसी में एक हिंदू संवाददाता को अलग ग्लास में पानी पीने को मजबूर किया गया और उसकी जाति-धर्म जानने के बाद उनके सहयोगियों ने अपने कार्यस्थल पर दूसरे मुसलमान कर्मचारियों के साथ बरतन साझा करने पर रोक लगा दिया.

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के वरिष्ठ संवाददाता साहिब खान ओद को कार्यालय में दूसरे मुस्लिम कर्मचारियों के साथ एक ग्लास में पानी पीने और बरतन साझा करने से रोक दिया गया. दादू जिले के रहने वाले ओद को शुरुआत में एपीपी के इस्लामाबाद में संवाददाता के तौर पर नियुक्त किया गया और फिर हैदराबाद तथा इस साल अप्रैल में कराची तबादला कर दिया गया. भेदभाव वाला रुख तब शुरू हुआ जब एक दिन ओद के छोटे बेटे राज कुमार उनके कार्यालय पहुंचे और हर किसी को पता चल गया कि वह हिंदू हैं.
अखबार ने उनके हवाले से कहा, ‘‘दरअसल मेरे नाम में खान लगा है इसलिए दफ्तर में हर किसी को लगा कि मैं मुस्लिम हूं.’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ब्यूरो चीफ ने कुछ सहयोगियों की आपत्ति के कारण कार्यालय में मुझे अपना पानी का ग्लास अलग रखने को कहा. रमजान शुरू होने के कारण ओद को इफ्तार के समय एक मेज पर नहीं बैठने दिया गया और वरिष्ठ सहयोगियों ने सुझाव दिया कि अगर वह कार्यालय में खाना चाहते हैं तो अपना प्लेट और ग्लास खुद लाएं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब दफ्तर में अलग ग्लास और एक प्लेट ला चुका हूं.’
उन्होंने कहा एपीपी कराची ब्यूरो प्रमुख परवेज असलम ने इस तरह के अनुरोध से इंकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘वह फ्लू से पीडित थे इसलिए हमने अलग ग्लास की व्यवस्था करने को कहा.’ असलम ने कहा कि जब हैदराबाद से उनका तबादला हुआ था तो उन्होंने ओद का समर्थन किया था और भेदभाव के आरोपों को प्रचार का हथकंडा करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आप मेरे कार्यालय आइये और देखिए कि वह हमारे साथ इफ्तार में खाते हैं.’ बहरहाल, एपीपी के प्रबंध निदेशक मसूद मलिक ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.
श्रम अधिकारों के लिए काम करने वाला संगठन पाकिस्तान इंस्ट्टियूट ऑफ लेबर एडुकेशन एंड रिसर्च (पिलर) ने भेदभाव के रुख के खिलाफ संघीय सूचना मंत्री परवेज राशिद को एक पत्र लिखा है.पिलर के कार्यकारी निदेशक करमत अली ने कहा, ‘‘हम सचमुच हैरान हैं कि सरकारी समाचार एजेंसी के ब्यूरो चीफ ने एक संवाददाता पर इसलिए अलग ग्लास में पानी पीने के लिए दबाव बनाया क्योंकि वह हिंदू हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें