26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अभियान. जिले के नौ प्रखंडों के 44 गांव होंगे कुपोषण मुक्त, एक साथ होगा अन्नप्राशन

नवादा कार्यालय: बाल कुपोषण से मुक्ति को लेकर बिहार के 11 जिले के 100 प्रखंडों में अन्नप्राशन कार्यक्रम चलाये जायेंगे. यह उक्त प्रखंडों के 500 गांवों में एक साथ आयोजित होगा. इसके तहत जिले के भी नौ प्रखंडों के 44 गांवों को चुना गया है. समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर सूबे के 11 जिलों […]

नवादा कार्यालय: बाल कुपोषण से मुक्ति को लेकर बिहार के 11 जिले के 100 प्रखंडों में अन्नप्राशन कार्यक्रम चलाये जायेंगे. यह उक्त प्रखंडों के 500 गांवों में एक साथ आयोजित होगा. इसके तहत जिले के भी नौ प्रखंडों के 44 गांवों को चुना गया है. समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर सूबे के 11 जिलों में इस योजना की सफलता को लेकर बैठकें आयोजित की गयी. मंगलवार को समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में विभिन्न प्रखंडों के परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि जिले के नौ प्रखंडों को इस योजना में शामिल किया गया है.
यहां चलेगा कार्यक्रम
इन प्रखंडों में गोविंदपुर, हिसुआ, अकबरपुर, रजाैली, नरहट, वारिसलीगंज, नवादा सदर, रोह व सिरदला शामिल हैं. इन प्रखंडों के 44 गांवों को बाल कुपोषण से मुक्त कराया जाना है. बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद कबीर ने की. इस दौरान संबंधित प्रखंडों के सीडीपीओ व सुपरवाइजर सहित अन्य मौजूद थे.
योजना का उद्देश्य
बाल कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण को लेकर छह माह से ऊपर के बच्चों के लिए प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्राशन्न दिवस मनाया जायेगा. इस दिन बच्चों को ऊपरी आहार देने को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. प्रदर्शनी के माध्यम से आहार तैयार करने तरीकों से अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें