32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोहरदगा को स्वच्छ बनाना है : डीसी

लोहरदगा: उपायुक्त विनोद कुमार के आह्वान पर ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अभियान चला कर बक्सीडीपा स्थित विजयादशमी मेला स्थल में व्याप्त गंदगी की सफाई की गयी. इस अभियान का शुरुआत उपायुक्त विनोद कुमार ने की. उपायुक्त द्वारा ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के सभागार में गोष्ठी आयोजित कर छात्रों एवं शिक्षकों से इस […]

लोहरदगा: उपायुक्त विनोद कुमार के आह्वान पर ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अभियान चला कर बक्सीडीपा स्थित विजयादशमी मेला स्थल में व्याप्त गंदगी की सफाई की गयी.


इस अभियान का शुरुआत उपायुक्त विनोद कुमार ने की. उपायुक्त द्वारा ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के सभागार में गोष्ठी आयोजित कर छात्रों एवं शिक्षकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गयी थी, जिसके तहत विद्यालय परिवार द्वारा मेला स्थल की सफाई की गयी.

इस निमित्त विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन जिले को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के प्रति दृढ़ संकल्पित है और इस पुनीत कार्य में जनमानस की की जागरूकता एवं सहभागिता की अपेक्षा है. इस अवसर पर उपायुक्त विनोद कुमार द्वारा विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह, प्राचार्या एवं छात्र निलेश पांडेय, वंश कुमार, पायल कुमारी एवं ममता कुमारी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय, घर एवं आसपास की सफाई हेतु हमेशा अपना योगदान देने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्राचार्या एस चितौड़ा, एसके झा, रामचंद्र गिरी, अपर्णा गुप्ता, एस सुजाउद्दीन राजा, संगम, आयशा, विशाल, निकेश, नरेश, मनीष, निखिल, आशिष, विक्रम, प्रतिमा, मुकेश, दशरथ, निखत सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें