32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिकिंग की शिकार महिला को दिल्ली से रांची लाया गया

रांची : महिला हेल्प लाइन द्वारा गुरुवार को ट्रैफिकिंग की शिकार एक महिला को रेस्क्यू कर दिल्ली से रांची लाया गया़ वह रांची की रहनेवाली है़ उसके पति ने 17 अगस्त को महिला हेल्प लाइन को बताया था कि उसकी पत्नी एक माह से लापता है. दिल्ली से फाेन कर उसने बताया कि वह दिल्ली […]

रांची : महिला हेल्प लाइन द्वारा गुरुवार को ट्रैफिकिंग की शिकार एक महिला को रेस्क्यू कर दिल्ली से रांची लाया गया़ वह रांची की रहनेवाली है़ उसके पति ने 17 अगस्त को महिला हेल्प लाइन को बताया था कि उसकी पत्नी एक माह से लापता है. दिल्ली से फाेन कर उसने बताया कि वह दिल्ली में अपनी सेहली सरिता के हाथों 35 हजार में बेच दी गयी है़
दिल्ली के मियावली थाने के मीराबाग ब्लॉक ए में सीमा नंद के यहां कैद है़ इसके बाद हेल्प लाइन ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस में कार्यरत झारखंड की मधु बेक ने इस मामले में सहयोग किया़
जिस नंबर से महिला ने अपने पति को फोन किया था, उस नंबर को ट्रैस करके उसके बारे में पता लगाया गया. हेल्प लाइन ने दिल्ली के एंटी ट्रैफिकिंग सेल के सहयोग से महिला को वहां से निकालने में सफलता हासिल की़ उसे उसके पति को सौंपा दिया गया़ महिला हेल्प लाइन की सिटी कोऑर्डिनेटर विद्यावती कुमारी ने बताया कि आज भी हमारे राज्य की कई बेटियां दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ट्रैफिकिंग की शिकार हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर पाना एक बड़ी चुनौती है़
खूंटी निवासी सहेली ले गयी थी दिल्ली
पीड़ित महिला ने बताया कि खूंटी निवासी मेरी सहेली सरिता धोखे से मुझे दिल्ली ले गयी और मेरा पर्स गायब कर दिया़ मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि वापस आ सके़ं सरिता ने कहा कि एक महीने यहां काम कर लो, फिर लौट जाना.
पहले तो वो मुझे दिल्ली में एजेंट के पास ले गयी़ वहां ओड़िशा की कटरीना नाम की महिला एजेंट के रूप में काम कर रही है, जो लड़कियों का सौदा करती है़ मुझे मीराबाग में सीमा नंद के घर पर घरेलू काम के लिए भेजा गया. जब मैंने वहां काम करने से मना किया, तो उसने बताया कि मुझे 35 हजार में बेच दिया गया है़ यदि मैं काम नहीं करूंगी, तो मुझे जेल में डाल दिया जायेगा़ मारपीट भी की जायेगा़
मुझे कैद करके रखा गया था़ गुलाम की तरह रखा गया. ऊपर तल्ले में मुझे बंद करके रखा जाता था़ मेरी जैसी कई लड़कियां वहां कैद हैं, जो झारखंड की है़ं उन्होंने कहा कि काम के नाम पर दिल्ली ना जायें झारखंड की बेटिया़ं एक दिन मौका पा कर उस महिला के फोन से अपने पति को सारी जानकारी दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें