36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष के दफ्तर पर चला बुलडोजर, भाजपाइयों ने दंडाधिकारी को पीटा, 3 घंटे तक जाम

जमशेदपुर: साकची नौ नंबर स्टैंड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा के दफ्तर को भी प्रशासन ने तोड़ दिया. इस पर नाराज भाजपाइयों ने दंडाधिकारी की पिटाई कर दी और साकची-कालीमाटी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, अभियान के […]

जमशेदपुर: साकची नौ नंबर स्टैंड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा के दफ्तर को भी प्रशासन ने तोड़ दिया. इस पर नाराज भाजपाइयों ने दंडाधिकारी की पिटाई कर दी और साकची-कालीमाटी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान गुरुदेव सिंह राजा ऑफिस में नहीं थे.

कार्रवाई के विरोध में राजा समर्थक व भाजपाइयों ने बिना नोटिस ऑफिस तोड़े जाने का विरोध करते हुए दंडाधिकारी सह जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय की पिटाई कर दी और धक्का-मुक्की करते कुछ दूर तक खदेड़ भी दिया. इसके बाद राजा समर्थक, भाजपाई, प्रखंड बीस सूत्री के पदाधिकारी, दुकानदार व सिख समाज के सैकडों युवक साकची नौ नंबर पुराना टैक्सी स्टैंड के सामने बैठ गये और हल्ला-हंगामा के बीच साकची कालीमाटी रोड को जाम कर दिया. दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक सड़क जाम रही. राजा के साकची पहुंचने के बाद जाम हटा.

सरकारी काम में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज
गुरदेव सिंह राजा का कार्यालय तोड़ने को लेकर हुए हंगामे के संबंध में देर रात दो मामले दर्ज किये गये. पहला मामला जेएनएससी के अधिकारी के बयान पर गुरदेव सिंह राजा के बेटे समेत 14 नामजद व अन्य के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दर्ज किया गया है. वहीं दूसरा मामला साकची थाना में दारोगा सिद्धेश्वर सिंह के बयान पर रॉकी सिंह, रोमी सिंह, हरदयाल सिंह, महेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, ध्रुव मिश्रा, शिवम राव, अजीत सिंह गंभीर, अनंत साहू, सतीश शर्मा, पप्पू सरदार, दशरथ शुक्ला, साबी सिंह समेत 30 अन्य के खिलाफ सड़क जाम करने का मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर गुरदेव सिंह राजा के पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी लेिकन देर रात तक कोई भी थाने नहीं पहुंचा.
बीच में ही बंद हुआ अभियान, लौटी टीम
गुरुदेव सिंह राजा के अॉफिस तोड़ने के बाद राजा समर्थकों व भाजपाइयों के कड़े विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर अक्षेस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान बीच में बंद कर दिया अौर स्थिति को भांपते हुए टीम वापस चली गयी. टीम में सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, आरके मंडल, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के मैनेजर सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.
अॉन ड्यूटी दंडाधिकारी सह सिटी मैनेजर के साथ मारपीट करने, धक्का-मुक्की करने वाले, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचने अौर रोड जाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं.
प्रभात कुमार, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर
यदि कार्रवाई करनी ही थी, तो मुझसे कहा होता. मैं हटा लेता. लेकिन साजिश करके अक्षेस व टिस्को ने विश्वासघात किया है. मेरे पास सारे दस्तावेज हैं. मैं उचित फोरम पर अपनी बात उठाऊंगा. मुझे छह लाख का नुकसान हुआ है.
गुरुदेव सिंह राजा, उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें