35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे: आरआरआइ फेल, टाटा-हावड़ा मार्ग पर दो घंटे परिचालन प्रभावित, सिग्नल नहीं मिलने से खड़ी रहीं ट्रेनें

जमशेदपुर: टाटानगर-सलागाझाड़ी स्टेशन के बीच रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ) के सोमवार दोपहर अचानक फेल हो जाने से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया. आरआरआइ दोपहर लगभग 2:30 बजे फेल हुआ था. इससे टाटा-हावड़ा डाउन लाइन पर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी. इससे कई मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें लेट हो गयी. इस कारण […]

जमशेदपुर: टाटानगर-सलागाझाड़ी स्टेशन के बीच रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ) के सोमवार दोपहर अचानक फेल हो जाने से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया. आरआरआइ दोपहर लगभग 2:30 बजे फेल हुआ था. इससे टाटा-हावड़ा डाउन लाइन पर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी.

इससे कई मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें लेट हो गयी. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. आरआरआइ सिस्टम को दुरुस्त कराने में लगभग दो घंटे लगे. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन कॉलिंग ऑन (पेपर देकर) किया गया. शाम लगभग 4.30 बजे सिस्टम दुरुस्त होने पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. बताया जाता है कि प्वाइंट में आयी तकनीकी खराबी के कारण आरआरआइ सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था. दोपहर ढ़ाई बजे आरआइआइ सिस्टम के फेल होने के कारण अचानक ट्रेनों के लिए सिग्नल देने की प्रणाली के पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आ गये.

आनन-फानन में सिग्नल व परिचालन विभाग के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिस्टम की तकनीकी खराबी को दूर करने का काम शुरू कराया. इधर सर्किट में आई खराबी के चलते दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. लंबी दूरी की ट्रेनें में फंसे कई यात्रियों ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जतायी.

ये ट्रेनें रही प्रभावित : इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, पुरूलिया एक्सप्रेस, साप्तहिक मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, अासनसोल-खड़गपुर पैसेजर आदि को पेपर देकर रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें