32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नये कलेवर और नये आकर्षण के साथ बाजार में जल्द ही आयेगी स्कोडा की कॉडिएक स्कॉट

लंदन : वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही कार बाजार में नये कलेवर, नयी कीमत, नयी तकनीक, नये डिजाइन और नये आकर्षण के साथ स्कॉट का लोकप्रिय मॉडल कोडिएक का नया संस्करण लॉन्च करेगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि कंपनी की ओर से मार्च के अंत तक जिनेवा के मोटर शो में […]

लंदन : वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही कार बाजार में नये कलेवर, नयी कीमत, नयी तकनीक, नये डिजाइन और नये आकर्षण के साथ स्कॉट का लोकप्रिय मॉडल कोडिएक का नया संस्करण लॉन्च करेगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि कंपनी की ओर से मार्च के अंत तक जिनेवा के मोटर शो में इस मॉडल को पेश किया जायेगा.

लंदन की अंग्रेजी वेबसाइट एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, डिजाइन के मामले में कॉडिएक एसयूवी कार सामने से स्कॉट की तरह ही दिखती है. हालांकि, इसका सिल्वर कलर और विंडो की बनावट ही केवल इसे स्कॉट से अलग दिखाई देती है. इस खबर में यह बताया गया है कि इसीलिए कंपनी की ओर से इस कार की बॉडी में नीचे, आगे और पीछे काफी सुधार के साथ अनेक सुरक्षात्मक उपकरण के साथ इसे काफी मजबूत बनाया गया है.

खबर में यह भी बताया गया है कि स्कॉट में 194 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ रोडर विकल्प के तौर पर झटके सहने के लिए एबीएस और डीसीसी जैसी सुविधा भी मुहैया करायी गयी है. बताया यह भी जा रहा है कि यदि कार ऑफ रोड होने पर किसी ऐसे स्थान पर फंस जाती है, तो कार में लगे उपकरण एएसआर, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंस लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल सिस्टम मदद करना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही, आने वाले स्कोडा के नये संस्करण में 19 इंच एलॉय वाला पहिया भी लगा होगा.

डीजल और पेट्रोल संस्करण में होगी ये खासियत

  • 1.4 टीएसआई 150-पीएस 4×4, टॉप स्पीड 122 एमपीएच, 9.8 सेकंड में 0-62 एमपीएच, 41.5 एमपीजी कंबाइंड कंजंप्शन, 153 जी सीओ2/किमी
  • 2.0 टीएसआई 180-पीएस 4×4, टॉप स्पीड 128 एमपीएच, 8.0 सेकंड में 0-62 एमपीएच, 38.7 एमपीजी कंबाइंड कंजंप्शन, 168 जी सीओ2/किमी
  • 2.0 टीएसआई 150-पीएस 4×4, टॉप स्पीड 122 एमपीएच, 9.5 सेकंड में 0-62 एमपीएच, 53.3 एमपीजी कंबाइंड कंजंप्शन, 139 जी सीओ2/किमी
  • 2.0 टीएसआई 190-पीएस 4×4, टॉप स्पीड 130 एमपीएच, 8.9 सेकंड में 0-62 एमपीएच, 49.6एमपीजी कंबाइंड कंजंप्शन, 150 जी सीओ2/किमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें