36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कमजोर को सबल बनाने का प्रयास करें : द्रौपदी

धनबाद में पांच घंटे तक रहीं राज्यपाल धनबाद : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शनिवार को धनबाद में थीं. वह पौने ग्यारह बजे के लगभग बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर उतरीं. उन्होंने सबसे पहले कस्तूरबा स्कूल बागसुमा (गोविंदपुर) में बच्चों को संबोधित किया. वहां से वह सोनोटेल गार्डेन सरायढेला पहुंची और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में […]

धनबाद में पांच घंटे तक रहीं राज्यपाल

धनबाद : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शनिवार को धनबाद में थीं. वह पौने ग्यारह बजे के लगभग बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर उतरीं. उन्होंने सबसे पहले कस्तूरबा स्कूल बागसुमा (गोविंदपुर) में बच्चों को संबोधित किया. वहां से वह सोनोटेल गार्डेन सरायढेला पहुंची और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुईं. अपराह्न सामुदायिक भवन कोयला नगर में आर्थोपेडिक विशेषज्ञों के सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद वह पौने चार बजे के लगभग रांची लौट गयीं. वह धनबाद में पांच घंटा रहीं. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि अंदर की शक्ति को बाहर तक खींच कर सबल बनें. अंतर्मुखी होना अनिवार्य है. साथ ही हर कोई अपने से कमजोर लोगों को सबल बनाने के लिए प्रयास करे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं स्मार्ट बनें. लेकिन केवल खुद स्मार्ट बनने से नहीं होगा. दूसरे को भी स्मार्ट बनाना होगा. इस जीवन में जो अच्छा काम करेंगे वह आपके अगले जीवन में भी काम आयेगा. आत्मा कभी मरती नहीं. केवल शरीर बदलती है. शरीर बदलने के बाद जिस शरीर को धारण करेंगे उसमें भी आपकी नेकी काम आयेगी. जैसे हम ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ा पहनते हैं, बारिश से बचने के लिए छत, छतरी का सहारा लेते हैं, वैसे ही जीवन में किसी तरह की विपत्ति से बचने के लिए भगवान का सहारा लें. ईश्वर की शरण में जाने से सही दिशा भी मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें